Chandrima Mercantiles Stock Split: फार्मिंग प्रोडक्ट के बिजनेस और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी चंद्रिमा मर्केंटाइल्स लिमिटेड ने हाल ही में अपने शेयरों के स्प्लिट की घोषणा की है। यह कंपनी का पहला कॉरपोरेट एक्शन है, जैसा कि BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी में बताया गया है। कंपनी ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने बीते दिनों वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे भी घोषित किए थे, जिसमें मुनाफे और बिक्री में कमी देखी गई है।
चंद्रिमा मर्केंटाइल्स ने मई में एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि वह अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में विभाजित करेगी। इस फैसले को शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन रखा गया है। कंपनी ने 20 अगस्त 2025 को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी ने 12 अगस्त को जारी एक बयान में कहा, “20 अगस्त 2025, बुधवार को रिकॉर्ड डेट होगी, जिसके आधार पर यह तय होगा कि कौन से शेयरधारक 10 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के 10 शेयरों में बदलने के हकदार होंगे।”
कंपनी ने कहा कि इस स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयरों की कीमत को कम करना है, ताकि छोटे निवेशकों के लिए यह किफायती हो और बाजार में शेयर की लिक्विडिटी बढ़े। BSE के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कुल मार्केट कैप अभी 112.17 करोड़ रुपये है।
वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में चंद्रिमा मर्केंटाइल्स का परफॉर्मेंस कमजोर रहा। कंपनी का मुनाफा 34.38 फीसदी घटकर 0.42 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल जून 2024 तिमाही में 0.64 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी की बिक्री में भी 29.44 फीसदी की कमी आई और यह 6.25 करोड़ रुपये से घटकर 4.41 करोड़ रुपये रह गई।
बीते 14 अगस्त को चंद्रिमा मर्केंटाइल्स का शेयर BSE पर 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 50.50 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले दो हफ्तों में शेयर की कीमत में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक महीने में शेयर ने 10 फीसदी और तीन महीनों में 7 फीसदी का रिटर्न दिया। लंबी समय में कंपनी शेयर का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। एक साल में शेयर 64 फीसदी, दो साल में 644 फीसदी, तीन साल में 1060 फीसदी और पांच साल में 167 फीसदी चढ़ा है। कंपनी के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 109.02 रुपये और न्यूनतम स्तर 26.23 रुपये रहा है।