facebookmetapixel
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

अच्छे फंडामेंटल वाले ये 2 शेयर पकड़ेंगे रफ्तार! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, मिल सकता है 31% तक रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दिग्गज IT स्टॉक्स इन्फोसिस लिमिटेड और कैन फिन होम्स लिमिटेड को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- December 07, 2024 | 11:36 AM IST
stocks to buy today

Stocks to Buy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रीपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखने के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार (6 दिसंबर) को गिरावट में बंद हुआ। हालांकि, इससे पहले लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन में बाजार चढ़कर बंद हुआ। बाजार की रिकवरी में मजबूत फंडामेंटल वाले कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं।

बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दिग्गज IT स्टॉक्स इन्फोसिस लिमिटेड और फाइनेंस और हाउसिंग सेक्टर के शेयर कैन फिन होम्स लिमिटेड को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवार को इन्फोसिस का शेयर 0.82% और कैन फिन होम्स लिमिटेड का शेयर 3.96% गिरकर बंद हुआ।

ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, फाइनेंसियल सर्विसेज के मजबूत होने से इन्फोसिस का शेयर मजबूत दिखाई दे रहा है। वहीं, मजबूत ग्रोथ प्लान को देखते हुए कैन फिन होम्स का स्टॉक आकर्षक बन गया है।

Infosys Ltd: टारगेट प्राइस 2,270| रेटिंग: BUY|

इन्फोसिस के शेयर पर शेयरखान ने ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,270 रुपये तय किया है। इन्फोसिस का शेयर 6 दिसंबर, 2024 को 0.82% गिरकर 1,919 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से यह स्टॉक करीब 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। इन्फोसिस के स्टॉक की बात करें तो पिछले एक महीने में यह 6% से ज्यादा चढ़ चुका है। जबकि बीते छह महीने में स्टॉक ने 25.13% और एक साल में 30.91% का शानदार रिटर्न दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में कैपिटल मार्केट, कार्ड और भुगतान खर्च में वृद्धि देखी जा रही है। ब्याज दरों में कटौती पर अनिश्चितता और अमेरिका में चुनाव संपन्न होने के साथ परेशान करने वाली चिंताएं कम होने की उम्मीद है। इससे अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाले जरूरी खर्चों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।

इसके अलावा इन्फोसिस का प्रोजेक्ट मैक्सिमस का मध्यम अवधि में मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में लॉन्च होने के बाद से मार्जिन में गिरावट को रोकने में सक्षम रहा है।

Can Fin Homes: टारगेट प्राइस 1,050| रेटिंग: BUY|

कैन फिन होम्स लिमिटेड के स्टॉक पर भी शेयरखान ने BUY की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कैन फिन होम्स वित्त वर्ष 2025-2027 तक 18% RoE बनाए रख सकती है। कंपनी ने तेजी से AUM वृद्धि पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपनी आंतरिक प्रक्रियाओं और आईटी/प्रणाली को अच्छी तरह से सुव्यवस्थित किया गया है। इन सब बिंदुओं को देखते हुए ब्रोकरेज ने प्राइस टारगेट 1,050 रुपये पर स्थिर रखते हुए BUY की रेटिंग दी है। इस बीच, शुक्रवार को कंपनी का शेयर 802.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तरह से यह शेयर आने वाले समय में 31% तक का रिटर्न दे सकता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 7, 2024 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट