प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
दक्षिण मुंबई में स्थित देश के सबसे पुराने शेयर मार्केट, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को रविवार रात एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, पुलिस ने इस धमकी को जांच के बाद फर्जी करार दिया है। BSE के एक कर्मचारी को मिले इस ईमेल में दावा किया गया था कि इमारत में चार RDX IED (विस्फोटक उपकरण) लगाए गए हैं और जो सोमवार दोपहर 3 बजे के आसपास विस्फोट होगा। ईमेल में दक्षिण भारत के एक राजनीतिक नेता का नाम भी बताया गया था।
BSE के कर्मचारी ने तुरंत इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों को दी, जिन्होंने बिना देरी किए मुंबई पुलिस से संपर्क किया। खबर मिलते ही मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDDS) की एक टीम BSE की ऊंची इमारत पर पहुंची। पुलिस ने पूरे परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु या सामान नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने इस धमकी को फर्जी घोषित कर दिया।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अब उस ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई है, जिसने यह धमकी भेजी थी। अधिकारियों का कहना है कि वे ईमेल के सोर्स का पता लगाने के लिए तकनीकी और अन्य संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। BSE ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है।
BSE ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “13 जुलाई की रात को हमें एक अज्ञात ईमेल आईडी से बम धमकी वाला मेल मिला। हमने तुरंत अपनी निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी और इसकी शिकायत दर्ज कराई।” बयान में यह भी बताया गया कि प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली और स्टॉक एक्सचेंज का कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है। BSE ने मुंबई पुलिस और आपातकालीन टीमों के त्वरित और पेशेवर रवैये के लिए उनका आभार भी जताया।
गौरतलब है कि 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों में BSE की इमारत भी निशाना बनी थी, जिसके चलते इस धमकी को गंभीरता से लिया गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है ताकि धमकी भेजने वाले का पता लगाया जा सके।