शेयर बाजार

Dividend Stock: BSE लिस्टेड कंपनी निवेशकों को देगी अब तक का सबसे बड़ा 5120% का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड 512 रुपये प्रति शेयर घोषित किया है, जो रिकॉर्ड डेट के बाद भुगतान किया जाएगा।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- July 06, 2025 | 7:28 PM IST

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी जर्मन मल्टीनेशनल इंजीनियरिंग कंपनी की भारतीय इकाई बॉश लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2025 के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने 5120 फीसदी यानी प्रति शेयर 512 रुपये के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। यह पिछले साल के 375 रुपये प्रति शेयर (अंतरिम और फाइनल डिविडेंड) की तुलना में काफी ज्यादा है। कंपनी ने 27 मई को अपनी तिमाही और पूरे साल की वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ यह ऐलान किया। बॉश लिमिटेड BSE 200 इंडेक्स में लिस्टेड है और 5 जुलाई 2025 को इसका बाजार पूंजीकरण 1,05,959.59 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने अपने 27 मई के एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, “बोर्ड ने प्रति शेयर 10 रुपये के इक्विटी शेयर पर 512 रुपये के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसे शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन रखा गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल डिविडेंड 512 रुपये प्रति शेयर है, जबकि पिछले साल यह 375 रुपये प्रति शेयर (अंतरिम और फाइनल) था।”

इस डिविडेंड की पात्रता के लिए कंपनी ने 29 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। अगर शेयरधारकों ने आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में इसकी मंजूरी दी, तो यह डिविडेंड 18 अगस्त 2025 को या उसके बाद भुगतान किया जाएगा। कंपनी की 73वीं वार्षिक आम बैठक 5 अगस्त 2025 को होगी।

Also Read: 2025 में अब तक 58% रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप शेयर ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, इस तारीख को होगी बोर्ड बैठक

कैसी है कंपनी की वित्तीय हालत?

बॉश लिमिटेड ने मई में अपने रिजल्ट में बताया था कि मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2 फीसदी घटकर 554 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 564 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इसे चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल का नतीजा बताया। हालांकि, इस दौरान परिचालन से राजस्व 4233 करोड़ रुपये से बढ़कर 4911 करोड़ रुपये हो गया। 

पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का कुल लाभ 19 फीसदी गिरकर 2013 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 2490 करोड़ रुपये था। वहीं, सालाना राजस्व 16,727 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,087 करोड़ रुपये हो गया।

बॉश के शेयर की कीमत शुक्रवार, 4 जुलाई को BSE पर 4.47 फीसदी की उछाल के साथ 35,926.25 रुपये पर बंद हुई। पिछले दो हफ्तों में शेयर ने 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई। एक महीने में 14 फीसदी, तीन महीनों में 31 फीसदी और छह महीनों में 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लंबी अवधि में देखें तो एक साल में शेयर की कीमत में 1 फीसदी, दो साल में 88 फीसदी, तीन साल में 125 फीसदी और पांच साल में 205 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई।

शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 39,052 रुपये और निम्नतम स्तर 25,938.20 रुपये रहा। कंपनी ने 2024 में 205 रुपये का अंतरिम और 170 रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया था, जबकि 2023 में 200 रुपये अंतरिम और 280 रुपये अंतिम डिविडेंड घोषित किया था।

First Published : July 5, 2025 | 5:47 PM IST