शेयर बाजार

मुनाफा घटने के बावजूद HCL Tech पर ब्रोकरों का तेजी का नजरिया, BUY रेटिंग बरकरार रखी

प्रौद्योगिकी कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के लाभ में सालाना आधार पर 11.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है

Published by
सिराली गुप्ता   
Last Updated- January 13, 2026 | 9:23 PM IST

अधिकांश ब्रोकरेज फर्मों ने मजबूत वृद्धि संभावनाओं के मद्देनजर एचसीएल टेक पर अपना सकारात्मक रुख बनाए रखा और अपने लक्ष्य को बढ़ा दिया। हालांकि प्रौद्योगिकी कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के लाभ में सालाना आधार पर 11.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

नोमूरा ने कंपनी के शेयर लिए अपना लक्ष्य 1,790 रुपये से बढ़ाकर 1,810 रुपये कर दिया है। उसने वित्त वर्ष 2026-2028 के लिए अपनी प्रति शेयर आय में 1 से 4 फीसदी का संशोधन किया है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने अपना लक्ष्य 2,150 रुपये से बढ़ाकर 2,200 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि एचसीएल टेक वित्त वर्ष 2025-2028 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से राजस्व में 6.7 फीसदी और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में रुपये में 8.9 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से बढ़ोतरी दर्ज करेगी।

सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपना लक्ष्य 1,691 रुपये से बढ़ाकर 1,865 रुपये कर दिया है। उसने वित्त वर्ष 2026 /वित्त वर्ष 2027 /वित्त वर्ष 2028 के लिए अपने प्रति शेयर आय (ईपीएस) अनुमान में क्रमशः 0.6 फीसदी , 1.2 फीसदी और 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

पीएल कैपिटल ने अपना लक्ष्य 1,800 रुपये से बढ़ाकर 1,910 रुपये कर दिया है। उसने वित्त वर्ष 2027 /वित्त वर्ष 2028 के लिए राजस्व वृद्धि को क्रमशः 30 आधार अंक और 20 आधार अंक बढ़ाकर 7 फीसदी और 7.7 फीसदी कर दिया है।

एंटिक ने भी लक्ष्य को 1,775 रुपये से बढ़ाकर 1,825 रुपये कर दिया है। उसने वित्त वर्ष 2027/28 के लिए अपने ईपीएस अनुमानों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की। एंटिक ने कहा, तीसरी तिमाही में मार्जिन के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन के बावजूद चौथी तिमाही में सामान्य स्थिति की उम्मीद है। साथ ही नई श्रम संहिता लागू होने से भी मार्जिन नियंत्रण में रहेगा। सभी ब्रोकरेज फर्मों ने इस फर्म के शेयरों की खरीद की रेटिंग बरकरार रखी है।

First Published : January 13, 2026 | 9:18 PM IST