कार्लाइल समूह से जुड़ी फर्म सीए डॉन इन्वेस्टमेंट्स ने बुधवार को इंडिजीन में 1,447 करोड़ रुपये में अपनी पूरी 10.20 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। उसने 591 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 2.45 करोड़ शेयर बेचे। कंपनी के शेयर 4.7 फीसदी गिरकर 590 रुपये पर बंद हुए।
ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने बुधवार को आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (एबीएफआरएल) में 588 करोड़ रुपये में अपनी 6 फीसदी हिस्सेदारी बेची। ई-कॉमर्स दिग्गज ने 80.32 रुपये प्रति शेयर की दर से 7.31 करोड़ शेयरों की बिक्री की। इस खबर के बाद शेयर बाजार में आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटल का शेयर करीब 11 फीसदी गिरकर 76.8 रुपये पर बंद हुआ।
केयन्स टेक्नॉलजी के संस्थापक रमेश कुन्हीकन्नन ने बुधवार को कंपनी में अपनी 1.76 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। उन्होंने 623 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 5,551 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.12 करोड़ शेयरों की बिक्री की। इस खबर के बाद शेयर बाजार में कंपनी का शेयर करीब 1 फीसदी लुढ़ककर 5,738.50 रुपये पर बंद हुआ।
पीएजी सेखमेट फार्मावेंचर्स के नेतृत्व वाले निजी इक्विटी समूह ने संतोष कुमार माहिल को प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। सेखमेट एक निवेश प्लेटफॉर्म है जो भारत की अगली पीढ़ी की सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) कंपनियों को बढ़ावा देने में मदद करता है। माहिल को दवा उद्योग में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। उन्होंने ल्यूपिन, यूएसवी, यूनिकेम और शिल्पा मेडिकेयर में नेतृत्व किया है। हाल तक उन्होंने शिल्पा फार्मा लाइफ साइंसेज के मुख्य कार्य अधिकारी के रूप में कार्य किया जो शिल्पा मेडिकेयर की आरऐंडडी और विनिर्माण सहायक कंपनी है।
टीपीजी राइज क्लाइमेट ने बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी (85.2 लाख शेयर) 749.1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दी। टीपीजी को इस सौदे से 638 करोड़ रुपये मिले हैं। मार्च 2024 तिमाही के अंत में टीपीजी के पास टाटा टेक में 6.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एक अन्य बड़ी ब्लॉक डील में एल्केम लैबोरेटरीज में प्रमोटर जयंती सिन्हा ने कंपनी में 1.42 प्रतिशत हिस्सेदारी 829 करोड़ रुपये में बेची।