शेयर बाजार

Q2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट

Q2 results Today: एलटीआईमाइंडट्री, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एटर्नल और इंडिया फिनसेक जैसी कंपनियां भी सितंबर तिमाही की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 16, 2025 | 9:18 AM IST

Q2 results today: इन्फोसिस, विप्रो, नेस्ले इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, वारी एनर्जीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर गुरुवार को अपनी दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी करेंगी।

इसके अलावा इंडियन बैंक, कजेरिया सेरामिक्स, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एटर्नल और इंडिया फिनसेक जैसी कंपनियां भी सितंबर तिमाही की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।

Infosys Q2 preview

आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस लिमिटेड अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने के लिए तैयार है। एनालिस्ट्स का मानना है कि डील्स की रफ्तार और हाल के अधिग्रहण से कंपनी के राजस्व और मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, इंफोसिस का रेवेन्यू 44,068.63 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह तिमाही आधार पर 4.23% की वृद्धि को दिखाता है। सालाना आधार पर यह वृद्धि 7.52% हो सकती है।

इस बीच, गुरुवार को इन कंपनियों के आएंगे Q2 नतीजे;

1. अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया लिमिटेड

2. अच्युत हेल्थकेयर लिमिटेड

3. आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड

4. अर्केड डिवेलपर्स लिमिटेड

5. आर्टसन लिमिटेड

6. अतिशय लिमिटेड

7. ऑरम प्रॉपटेक लिमिटेड

8. भारत बिजली लिमिटेड

9. बनारस होटल्स लिमिटेड

10. केमबॉन्ड केमिकल्स लिमिटेड

11. चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड

12. सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड

13. क्रिज़ैक लिमिटेड

14. क्रायोजेनिक ओजीएस लिमिटेड

15. सायंट लिमिटेड

16. डी. बी. कॉर्प लिमिटेड

17. एटर्नल लिमिटेड

18. गणेश कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड

19. इंडिया फिनसेक लिमिटेड

20. इंडियन बैंक

21. इंडो क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड

22. इंफोसिस लिमिटेड

23. इंडियन ओवरसीज़ बैंक

24. आइवैल्यू इन्फोसोल्यूशन्स लिमिटेड

25. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

26. जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

27. कजेरिया सेरामिक्स लिमिटेड

28. कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड

29. की कॉर्पोरेशन लिमिटेड

30. एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड

31. मास्टेक लिमिटेड

32. मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड

33. मूनगीपा कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड

34. नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया) लिमिटेड

35. नील इंडस्ट्रीज लिमिटेड

36. नेस्ले इंडिया लिमिटेड

37. नुरेका लिमिटेड

38. ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स लिमिटेड

39. प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया लिमिटेड

40. पीएनबी गिल्ट्स लिमिटेड

41. प्राइम सिक्योरिटीज लिमिटेड

42. पंजाब एंड सिंध बैंक

43. पंक्चुअल ट्रेडिंग लिमिटेड

44. राधे डिवेलपर्स इंडिया लिमिटेड

45. रैलिस इंडिया लिमिटेड

46. सनत नगर एंटरप्राइजेज लिमिटेड

47. संगोल्ड मीडिया एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड

48. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड

49. स्प्रे किंग लिमिटेड

50. स्टैलेंट सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड

51. शेषासाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

52. संगोल्ड कैपिटल लिमिटेड

53. सनटेक रियल्टी लिमिटेड

54. स्वराज इंजन्स लिमिटेड

55. टैनफैक इंडस्ट्रीज लिमिटेड

56. ट्रांसकेम लिमिटेड

57. विक्रम सोलर लिमिटेड

58. वी आर फिल्म्स एंड स्टूडियोज लिमिटेड

59. वारी एनर्जीज़ लिमिटेड

60. विप्रो लिमिटेड

61. योगी लिमिटेड

62. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड

 

First Published : October 16, 2025 | 8:45 AM IST