आपका पैसा

भारतीय रेलवे के यात्री ध्यान दें! जनवरी से कंफर्म टिकट की बदल पाएंगे तारीख, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्ज

भारतीय रेलवे ने जनवरी से कन्फर्म टिकट की तारीख बदलने पर कोई फीस नहीं लेने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- October 16, 2025 | 4:23 PM IST

भारतीय रेलवे जनवरी से एक नया नियम लागू करने जा रहा है, जिसके तहत ‘कन्फर्म’ टिकट की तारीख बदलने पर कोई कैंसिलेशन फीस नहीं देनी होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने NDTV को दिए एक खास इंटरव्यू में इसे ‘यात्रियों के हित में’ और ‘अनुचित’ फीस को खत्म करने वाला कदम बताया।

इस नए नियम के तहत यात्री अब अपनी टिकट की तारीख आसानी से बदल सकेंगे। यह सुविधा भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध होगी।

टिकट की तारीख कैसे बदलें?

यात्री अपनी टिकट की तारीख बदलने के लिए ये कदम उठा सकते हैं:

  • IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें।
  • अपनी बुक की गई टिकट चुनें।
  • नई तारीख या ट्रेन चुनें (सीट उपलब्ध होने पर)।
  • अगर किराए में कोई अंतर है, तो सिर्फ वही राशि दें।
  • तारीख बदलने पर कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लगेगा।

Also Read: J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरू

अभी के कैंसिलेशन चार्ज

फिलहाल, कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर यात्रियों को ये चार्ज देना पड़ता है:

  • ट्रेन के रवाना होने से 48 घंटे पहले: एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये या एसी चेयर के लिए 180 रुपये प्रति यात्री (प्लस GST)।
  • 48 से 12 घंटे के बीच: किराए का 25 फीसदी (प्लस GST)।
  • 12 से 4 घंटे के बीच: किराए का 50 फीसदी (प्लस GST)।
  • 4 घंटे से कम समय में: कोई रिफंड नहीं।

नए नियम के तहत अगर नई ट्रेन में सीट उपलब्ध होगी, तो यात्रियों को इन चार्ज से छुटकारा मिलेगा।

यात्रियों के लिए राहत भरा कदम

कन्फर्म टिकट की तारीख बदलने की सुविधा बिना किसी फीस के देना यात्रियों के लिए एक बड़ा और फायदेमंद कदम है। यह नियम रेल यात्रा को हवाई जहाज और बस बुकिंग की तरह लचीला बनाता है। अब यात्री बिना पैसे गंवाए अपनी यात्रा की योजना बदल सकेंगे। यह कदम भारतीय रेलवे को और भी यात्री-हितैषी बनाएगा।

First Published : October 16, 2025 | 4:23 PM IST