शेयर बाजार

तीन महीने में 249 करोड़ हुआ नेट मुनाफा, 1 साल में 150 फीसदी चढ़े शेयर; CM चंद्रबाबू नायडू से कंपनी का क्या है लिंक

Amara Raja Energy Q1 Results 2025: अमारा राजा एनर्जी का रेवेन्यू Q1FY25 में बढ़कर 3,263.05 करोड़ रुपये रहा, जो बीते Q1FY24 में 2,796.27 करोड़ रुपये था।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- August 04, 2024 | 6:58 PM IST

Amara Raja Energy Q1 Results: अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (ARE&M) ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के परिणाम (Amara Raja Energy Q1 Results 2025) जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से अप्रत्यक्ष संबंध रखने वाली कंपनी- अमारा राजा ने बताया कि चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून तिमाही के लिए उसका एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 26 प्रतिशत बढ़कर 249.12 करोड़ रुपये रहा है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही (Q1FY24) में शुद्ध लाभ 198.31 करोड़ रुपये रहा था।

अमारा राजा एनर्जी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू जून तिमाही में बढ़कर 3,263.05 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,796.27 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रोडक्ट रेंज का निर्माण जारी रखेगी, नए क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगी और अपनी वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करेगी। गौरतलब है कि ARE&M एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस, लिथियम-आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग, ईवी चार्जर जैसे सेगमेंट में काम करती है। यह Amaron और Powerzone जैसे दिग्गज ब्रांड के तहत ऑटोमोटिव बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

1 साल में 150 फीसदी से ज्यादा चढ़े शेयर

Amara Raja Energy and Mobility की शेयर प्राइस में एक साल में शानदार उछाल देखने को मिला है। अमारा राजा एनर्जी एक मिड-कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप मौजूदा समय में 29,521.99 करोड़ रुपये है।

अमारा राजा एनर्जी के शेयरों ने 1 साल में करीब 155 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल पहले जहां कंपनी के शेयर 627 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे तो पिछले कारोबारी दिन (2 अगस्त 2024) यानी रिजल्ट आने से एक दिन पहले कंपनी के शेयर NSE पर 0.52 % की तेजी के साथ 1,613 रुपये पर बंद हुए।

अमारा राजा एनर्जी के शेयरों ने 6 महीने में करीब 84 फीसदी, तो 3 महीने में करीब 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक सप्ताह का डेटा देखा जाए तो इसके शेयरों में लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 26 जून 2024 को अमारा राजा एनर्जी के शेयर 1 साल (52 सप्ताह) के हाई लेवल- 1,775.95 रुपये तक गए थे।

अमारा राजा एनर्जी के जून तिमाही के परिणामों पर बयान देते हुए कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल बैटरी) हर्षवर्द्धन गौरीनेनी ने कहा, ‘हमारे राजस्व और लाभ के आंकड़े हमारी लगातार ग्रोथ स्टोरी के प्रमाण हैं। पिछली तिमाही में, हमने अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन से अच्छा असर देखा है। इसका नेतृत्व हमारी स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई एजीएम बैटरियों (AGM batteries) की मजबूत मांग से हुआ। हम आने वाले महीनों में इस स्थान को विकसित करने पर बड़ा दांव लगा रहे हैं। हम अपनी प्रोडक्ट रेंज का निर्माण जारी रखेंगे, नए सेगमेंट को पूरा करेंगे और अपनी वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करेंगे।’

हालांकि, कंपनी के शेयरों पर रिजल्ट के बाद कैसा असर देखने को मिलेगा, वह सोमवार को शुरू हो रहे अगले कारोबारी दिन ही पता चल सकेगा। क्योंकि, कंपनी ने शनिवार को तिमाही नतीजे जारी किए और वह दिन शेयर बाजार का क्लोजिंग डे था।

CM चंद्रबाबू नायडू का क्या है अमारा राजा एनर्जी कंपनी से कनेक्शन

गौरतलब है कि जब लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा था, तो उस दौरान दो शेयरों को लेकर खासी चर्चा हो रही थी। वे थे- अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी और हेरिटेज फूड्स। इन दोनों कंपनियों का आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से कनेक्शन है। हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर, भुवनेश्वरी नारा नायडू की पत्नी हैं और नारा लोकेश नायडू के बेटे हैं। अब आइये जानते हैं अमारा राजा से चंद्रबाबू नायडू के लिंक के बारे में-

जहां तक अमारा राजा की बात है इसमें चंद्रबाबू नायडू या उनकी पार्टी तेलगुदेशम पार्टी (TDP) का कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है। लेकिन, मौजूदा प्रबंध निदेशक (MD) गल्ला जयदेव (जय गल्ला) TDP के सांसद रह चुके हैं। दो बार के सांसद और अमारा राजा समूह के प्रमुख गल्ला ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। लेकिन, प्रदेश में काफी पॉजिटिव रुख और भाजपा (BJP) की अगुवाई वाले गठबंधन NDA के साथ नायडू के होने के नाते कंपनी के शेयरों में खूब हलचल दिखाई दे रही थी। अगर पिछले तीन महीने का डेटा देखें तो अमारा राजा के शेयर करीब 47 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।

First Published : August 4, 2024 | 6:33 PM IST