शेयर बाजार

Macquarie की रिपोर्ट पर 10 फीसदी चढ़े आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर, टारगेट प्राइस, रेटिंग…नोट में लिखी कई बातें

Macquarie के नोट में कहा गया है, हमारा मानना है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल (जिसका विस्तृत कवरेज नहीं है) के पास तीन साल में दोगुना होने की क्षमता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 02, 2024 | 10:04 PM IST

आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर मंगलवार को 10.6 फीसदी चढ़कर 210 रुपये पर बंद हुआ जब मैक्वेरी (Macquarie) ने इस शेयर की कवरेज शुरू करते हुए उसे आउटपरफॉर्म की रेटिंग देकर 230 रुपये प्रति शेयर की लक्षित कीमत तय कर दी। अपने नोट में मैक्वेरी ने कहा है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल की एनबीएफसी, एचएफसी उधारी और लाइफ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो उसे आकर्षक बनाती है।

नोट में कहा गया है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल का मजबूत पैरेंटेज और एएए रेटिंग उसे प्रतिस्पर्धी दर पर रकम तक पहुंच आसान बनाता है। इसके अलावा उसे एनबीएफसी, इंश्योरेंस व अन्य सेगमेंट की विस्तृत योजनाओं की क्रॉस-सेलिंग और अपसेलिंग का फायदा मिला हुआ है। साथ ही मजबूत नेतृत्व उसे अंडरराइटिंग व परिसंपत्ति गुणवत्ता में आत्मविश्वास मुहैया कराता है।

मैक्वेरी के नोट में कहा गया है, हमारा मानना है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल (जिसका विस्तृत कवरेज नहीं है) के पास तीन साल में दोगुना होने की क्षमता है।

नोट में हालांकि संभावित जोखिम को लेकर सतर्कता बरतने की भी बात है। इसमें कहा गया है कि एनबीएफसी कारोबार की परिसंपत्ति गुणवत्ता में गिगरावट से क्रेडिट की लागत ज्यादा और परिसंपत्ति पर रिटर्न कम हो सकता है। अन्य संभावित बाधाओं में वरिष्ठ प्रबंधन का निकलना और होल्डिंग ढांचे में बदलाव शामिल है।

आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला समूह के वित्तीय सेवा कारोबारों के लिए होल्डिंग कंपनी है। हालांकि अपनी सहायक कंपनियों व संयुक्त उद्यमों के जरिये कंपनी कर्ज, निवेश, बीमा और भुगतान को लेकर वित्तीय समाधान मुहैया कराती है।

First Published : April 2, 2024 | 10:04 PM IST