शेयर बाजार

Adani Group का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के पास पंहुचा

मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 7 फीसदी की उछाल आई जबकि अदाणी पोर्ट्स में 10 फीसदी का इजाफा हुआ।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- June 03, 2024 | 10:24 PM IST

गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अदाणी समूह का बाजार मूल्यांकन (Adani Group Mcap) सोमवार को 20 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। इसकी वजह निवेशकों का समूह के सभी 10 सूचीबद्ध शेयरों में खरीद करना रहा।

समूह की कंपनियों के शेयरों में 3.5 फीसदी से लेकर 15.5 फीसदी तक की उछाल आई और इससे समूह के कुल बाजार पूंजीकरण में 1.6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और कुल मार्केट कैप 19.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 18 जनवरी, 2023 के बाद का सर्वोच्च स्तर है।

अदाणी समूह (Adani Group) की मौजूदा बाजार कीमत अब 20 सितंबर 2022 के अब तक के सर्वोच्च स्तर 23 लाख करोड़ रुपये से महज 15 फीसदी कम है लेकिन 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद के स्तर से ऊपर है। इस रिपोर्ट में समूह पर गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे।

मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 7 फीसदी की उछाल आई जबकि अदाणी पोर्ट्स में 10 फीसदी का इजाफा हुआ। दोनों कंपनियों के शेयर आज 52 हफ्ते उच्चस्तर पर पहुंच गए। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर भी सोमवार को 5.7 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।

शुक्रवार को समूह ने अपने मार्केट कैप में 83,000 करोड़ रुपये जोड़े थे। हालिया बढ़त एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद हुई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले राजग सरकार की दो तिहाई बहुमत के साथ वापसी की संभावना जताई गई है।

समूह के शेयरों में उछाल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के तेजी के परिदृश्य के बाद भी आई । ब्रोकरेज फर्म ने अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए 3,800 रुपये का कीमत लक्ष्य दिया है जबकि अदाणी पोर्ट्स को खरीद की रेटिंग के साथ 1,640 रुपये का लक्ष्य दिया है।

First Published : June 3, 2024 | 10:02 PM IST