शेयर बाजार

Adani Stock: 40% का शानदार अपसाइड दिखा सकता हैं ये एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; घाटे से मुनाफे में लौटी है कंपनी

Adani Group Stock: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अदाणी ग्रुप की कंपनी पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही शेयर में 38% अपसाइड का अनुमान जताया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 28, 2025 | 4:21 PM IST

Adani Group Stock: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (28 जुलाई) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिली। इस सप्ताह के अंत में लागू होने वाली अमेरिकी टैरिफ समय सीमा से पहले विशेष रूप से आईटी शेयरों में कमजोरी देखी गई। इसका बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच बाजार के जानकार चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही शेयर में 38% अपसाइड का अनुमान जताया है।

Adani Energy Solutions: टारगेट प्राइस ₹1127| रेटिंग BUY|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अदाणी एनर्जी सोल्यूशन पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1127 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 38 फीसदी ज्यादा है। कंपनी के सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 816 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस ने अप्रैल-जून तिमाही में अच्छे नतीजे दर्ज किए हैं। कंपनी की इनकम 63,000 करोड़ रुपये रही। यह सालाना आधार पर 32% की बढ़त है। मुनाफा ₹5,100 करोड़ रहा। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹8,200 करोड़ का घाटा हुआ था। पिछली तिमाही का घाटा दहानू प्लांट के डिवेस्टमेंट के कारण दर्ज किया गया था।

हालांकि, कंपनी की मूल ऑपरेशन इनकम सालाना आधार पर स्थिर रही और ₹46,000 करोड़ पर बनी रही। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि नए ट्रांसमिशन एसेट्स से हुई अतिरिक्त आय, कॉस्ट-प्लस एसेट्स में कम हुई डिप्रिसिएशन से लगभग संतुलित हो गई। साथ ही, दहानू प्लांट के डिवेस्टमेंट का असर डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू पर पड़ा, भले ही एनर्जी सेल्स में 1% की वृद्धि हुई।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी की एग्जीक्यूशन पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस ने ₹23,000 करोड़ के तीन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स चालू किए। इसी दौरान कंपनी ने ₹16,600 करोड़ का एक नया प्रोजेक्ट भी हासिल किया। अब इसकी कुल ट्रांसमिशन पाइपलाइन ₹5.93 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। यह सालाना आधार पर 3.5 गुना अधिक है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास 2.28 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने के ऑर्डर हैं। इससे ₹24,000 करोड़ का EBITDA संभावित है। साथ ही पहली तिमाही तक 55 लाख मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं। हम कंपनी पर BUY रेटिंग बनाए रखते हैं और SoTP-आधारित टारगेट प्राइस ₹1,127 तय करते हैं।

Adani Energy Solutions Share History

अदाणी एनर्जी सोल्यूशन का शेयर अपने हाई से 65 फीसदी करेक्ट हो चुका है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,347 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 588.25 रुपये है। एक महीने में शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर कारोब 12% टूटा है। एक साल में शेयर 22 फीसदी गिरा है। दो साल में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि पांच साल में शेयर ने 246% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 98,018.66 करोड़ रुपये है।

Also Read | ₹80 तक जाएगा ये Bank Share! मिलेजुले नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज को भरोसा, पोर्टफोलियो में रखने की सलाह

Adani Energy Q1 Results

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने बीती जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25-26 की पहली तिमाही में 538.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह मुनाफा इसलिए भी बड़ा माना जा रहा है क्योंकि कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 1,190.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बार मुनाफे की बड़ी वजह ट्रांसमिशन बिजनेस से मिली बढ़ी हुई आय रही।

कंपनी की कुल आय इस तिमाही में बढ़कर 7,025.49 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,489.97 करोड़ रुपये थी। ट्रांसमिशन बिजनेस से आय 1,746.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,188.19 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से आय में थोड़ी कमी आई और यह 3,372.94 करोड़ रुपये से घटकर 3,359.84 करोड़ रुपये रही।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : July 28, 2025 | 4:21 PM IST