शेयर बाजार

अदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू 8% ओवरसब्सक्राइब, कंपनी जुटाएगी ₹24,930 करोड़ की नई पूंजी

गौतम अदाणी की अगुआई वाली कंपनी 1,800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 13.85 करोड़ नए शेयर जारी करेगी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 10, 2025 | 10:05 PM IST

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (एईएल) के राइट्स इश्यू को करीब 15 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है, जो 13.85 करोड़ शेयरों के पेशकश आकार के मुकाबले करीब 8 फीसदी ज्यादा है। ज्यादातर अतिरिक्त मांग आम शेयरधारकों से मिली है।

पूर्ण आवेदन से बंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों तक के कारोबार करने वाले इस समूह की होल्डिंग और इन्क्यूबेशन शाखा को करीब 24,930 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी। शेयरों की यह बिक्री किसी भारतीय कंपनी द्वारा की गई सबसे बड़ी प्राथमिक निधि जुटाने की प्रक्रिया में से एक है।

एईएल की योजना राइट्स इश्यू से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स दोनों के मौजूदा ऋणों को चुकाने या पहले भुगतान करने के साथ-साथ पूंजीगत व्यय में करने की है।

गौतम अदाणी की अगुआई वाली कंपनी 1,800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 13.85 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। कंपनी के शेयर का अंतिम बंद भाव 2,214 रुपये था जो एक दिन पहले के मुकाबले 1.4 फीसदी कम है। इस भाव पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.86 लाख करोड़ रुपये रहा।

आवेदकों को शुरू में आंशिक रूप से भुगतान वाले शेयर मिलेंगे। इसके लिए आवेदन के समय 900 रुपये का भुगतान करना है। इसके बाद जनवरी और मार्च 2026 में 450 रुपये की दो किस्त देनी होंगी। इन आंशिक भुगतान वाले शेयरों का अलग से कारोबार होगा। सबसे बड़े सार्वजनिक शेयरधारकों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी​), जीक्यूजी पार्टनर्स और ग्रीन एंटरप्राइजेज शामिल हैं और इन सभी ने राइट्स इश्यू में आवेदन किया है।

First Published : December 10, 2025 | 10:03 PM IST