Acme Solar Share Price: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump Tariffs announcement के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट के बावजूद सोलर कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings Ltd) के शेयर गुरुवार को 5% चढ़ गए। कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही बीएसई पर 4.99% उछलकर 201.90 रुपये पर पहुंच गए। इसी के साथ कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया।
एक्मे सोलर होल्डिंग्स एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में सोलर, विंड, हाइब्रिड और फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) परियोजनाएं शामिल हैं।
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी और एसीएमई ग्रुप की प्रमुख इकाई एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने अपनी 490 मेगावाट की ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के लिए ₹2,491 करोड़ की लॉन्ग टर्म फाइनेंसिंग फैसिलिटी हासिल की है। यह फंडिंग 18 से 20 वर्ष की परियोजना अवधि के लिए प्राप्त की गई है।
एक्मे सोलर ने गुरुवार को दाखिल रेगुलटरी फाईलिंग में बताया कि इसका उद्देश्य मौजूदा कर्ज का रिफाइनेंस करना और फाइनेंसिंग लागत को कम करना है। ये परियोजनाएं आंध्र प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में स्थित हैं।
बीएसई फाईलिंग के अनुसार, राज्य आधारित काउंटरपार्टी परियोजनाओं के इस रीफाइनेंसिंग के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन (REC) से 8.8% की घटाई गई औसत ब्याज दर पर ऋण प्राप्त किया गया है। इससे कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार हुआ है और आंध्र प्रदेश व पंजाब की परियोजनाओं को को-ओब्लिगर संरचना के तहत उच्च क्रेडिट रेटिंग मिली है।
एक्मे सोलर होलिडंग्स के शेयर अपने हाई से अभी भी 31% नीचे चल रहे हैं। हालांकि, कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 7% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। एकमे सोलर के शेयर पिछले साल नवंबर में बीएसई पर 259 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। जबकि एक्मे सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 289 रुपये था। स्टॉक का 52 वीक हाई 292 रुपये और 52 वीक लो 167.55 रुपये है। कंपनी का बीएसई पर मार्केट कैप 12,216.72 करोड़ रुपये है।