बाजार

Share Market Today: आज नहीं होगा शेयर बाजार में कारोबार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 01, 2023 | 8:44 AM IST

Share Market Today: आज यानी 1 मई को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। आज बाजार में छुट्टी है।
इसलिए आज भारतीय एक्सचेंजों पर कोई कमाकाज नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज दोनों प्रमुख एक्सचेंज NSE और BSE आज महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के अवसर पर बंद रहेंगे। मार्केट में अब 2 मई को ट्रेडिंग होगी। बता दें कि 1 मई, 1960 को बॉम्बे राज्य के विभाजन से भारत में महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था।

एक्सचेंज के मुताबिक इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट बंद रहेंगे. इसके साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट भी 1 मई को बंद रहेंगे।  वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा. हालांकि, शाम के सत्र यानी शाम 5 बजे से रात 11:30 / रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा।

बीते कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

शुक्रवार को  लगातार पांचवें दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पूंजी निवेश के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एवं ITC के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी आई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 463.06 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 150 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,065.00 पर बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। IT, PSU बैंक और हेल्थ केयर सेक्टर में सबसे ज्यादा देखी गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक (Standard Index) सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 फीसदी मजबूत होकर 61,112.44 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,209.46 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 60,507.83 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 149.95 अंक यानी 0.84 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,065.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,089.15 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,885.30 तक आया।

First Published : May 1, 2023 | 8:38 AM IST