बाजार

Share Market Crash: स्टॉक मार्केट में हाहाकार, 1 घंटे में निवेशकों को हुआ करोड़ों का नुकसान

भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो आज (26 अक्टूबर) भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज दोपहर सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक नीचे गिर गया। वहीं, निफ्टी भी 250 अंक लुढ़का।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 26, 2023 | 1:01 PM IST

Share Market Crash Today: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी के चलते शेयर मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो आज (26 अक्टूबर) भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज दोपहर सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक नीचे गिर गया। वहीं, निफ्टी भी 250 अंक लुढ़का।

आज मार्केट ओपनिंग के कुछ देर बाद ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.58 लाख करोड़ रुपये गिरकर 305.64 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था। इसका मतलब है कि निवेशकों की पूंजी 15 मिनट में 3.58 लाख गिर गई। एक घंटे में निवेशकों के 5.58 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज के कारोबार में सेंसेक्स में सिर्फ एक्सिस बैंक (Axis Bank) में खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, यह भी 1 फीसदी से कम ही है।

यह भी पढ़ें : Stock Market LIVE : सेंसेक्स 800 अंक टूटकर 4 महीने के निचले स्तर पर, निफ्टी 18,900 के करीब

Sectoral Indices

आज के कारोबार में निफ्टी का कोई भी इंडेक्स ग्रीन निशान में नहीं है। Nifty FMCG के अलावा बाकी में 1-3 फीसदी तक की गिरावट आई है।

क्यों आ रही है Share Market में गिरावट?

इजराइल-हमास के युद्ध के कारण जियोपॉलिटिकल रिस्क बढ़ गया है। इसके कारण तेल उत्पादक देशों पर मुसिबत की आशंका है। साथ ही तेल की कीमतों में उछाल और महंगाई भी बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें : IRM Energy IPO Listing: कमजोर बाजार का असर, लिस्टिंग पर निवेशकों को नहीं हुआ मुनाफा

कई दिग्गज कंपनियों की कमजोर सितंबर तिमाही (Q2 Results) ने भी निगेटिव सेंटिमेंट तैयार किया है। अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली के संकेत नजर आ रहे हैं। एसएंडपी 500 में 1.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक 2.4 फीसदी फिसल गया। डाउ जोंस 0.3 फीसदी गिर गया। नैस्डैक वायदा में 1 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज की गई।

First Published : October 26, 2023 | 1:01 PM IST