आज के कारोबार में अब तक सेंसेक्स 109 अंकों के संकीर्ण दायरे में कारोबार कर रहा है, और अब 11 बजकर 57 मिनट पर सूचकांक 25 अंकों की बढ़त के साथ 9348 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 58 अंकों की बढ़त के साथ आज सेंसेक्स 9382 के स्तर पर खुलने के बाद जल्द ही लाल निशान पर आकर 9273 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 275 रुपये पर कारोबार कर रहा है और जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 69 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को करीबन 3 फीसदी की तेजी के साथ 51 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
टाटा स्टील, भारती एयरटेल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 2-2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 208 रुपये, 645 रुपये व 186 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो 1.7 फीसदी चढ़कर 730 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा रिलायंस और एसीसी के शेयर 1.5-1.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1236 रुपये व 508 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
ओएनजीसी, आईटीसी और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर करीबन 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 657 रुपये, 174 रुपये व 546 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.3 फीसदी लुढ़क कर 314 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीसीएस और टाटा मोटर्स 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 492 रुपये व 150 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और डीएलएफ के शेयर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1247 रुपये, 417 रुपये व 192 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी, विप्रो और एसबीआई के शेयर करीबन 1.5-1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1540 रुपये, 234 रुपये व 1149 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बंबई शेयर बाजार के कारोबार में अधिकतर शेयरों में तेजी रही। अब तक कुल 2017 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1134 चढ़े, 786 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।