सेंसेक्स का सूचकांक कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर पर दस्तक दे चुका है और अब 01 बजकर 38 मिनट पर ताजा लिवाली के चलते 255 अंकों की उछाल लेकर 8416 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है और यह 8 फीसदी से अधिक की उछाल लेकर 285 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर लगभग साढ़े पांच फीसदी चढ़कर क्रमशः 686 रुपये व 144 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
स्टरलाइट 5 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर 257 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान युनिलीवर, आईटीसी और रिलायंस के शेयर लगभग साढ़े चार फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 227 रुपये, 165 रुपये व 1205 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इंफोसिस 4 फीसदी की बढ़त लेकर 1245 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
सन फार्मा, टीसीएस और बीएचईएल के शेयर लगभग साढ़े तीन फीसदी चढ़कर क्रमशः 1016 रुपये, 479 रुपये व 1344 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। विप्रो, एचडीएफसी, लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा स्टील के शेयर लगभग 3-3 फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 212 रुपये, 1294 रुपये, 579 रुपये व 157 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि भारती एयरटेल 4 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 563 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा पॉवर 1.7 फीसदी की गिरावट लेकर 612 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। अब तक कुल 2297 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1168 चढ़े, 1030 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
