सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला तेजी के साथ जारी है और 1 बजकर 36 मिनट पर सूचकांक 712 अंकों की गिरावट के साथ 9624 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम 72 फीसदी लुढ़क कर 49 रुपये पर आ गया, सत्यम 8 करोड़ से अधिक शेयरों में कारोबार हुआ है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 24 फीसदी की गिरावट के साथ 77 रुपये पर आ गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस 17.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 206 रुपये पर आ गया।
डीएलएफ साढ़े 13 फीसदी की गिरावट के साथ 242 रुपये पर आ गया और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 12.6 फीसदी की गिरावट के साथ 565 रुपये पर आ गया।
आईसीआईसीआई बैंक 10.3 फीसदी लुढ़क कर 469 रुपये पर आ गया। रिलायंस 8.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1250 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स के कारोबार में लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक दर्ज की गई है। अब तक कुल 2448 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2010 लुढ़के, 383 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।