बाजार

Pre-Election rally: उतार-चढ़ाव के बीच 81,000 का स्तर छूने की राह पर सेंसेक्स

Stock Market: 70 हजार से 75 हजार तक का सफर पूरा करने में सेंसेक्स ने महज चार महीने का समय लिया। आखिरी 10 हजार अंक करीब नौ महीने में जुड़े हैं।

Published by
पुनीत वाधवा   
रेक्स कैनो   
Last Updated- April 09, 2024 | 9:43 PM IST

Pre-Election rally: एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान पहली बार 75,000 के स्तर को पार करते हुए नए सर्वोच्च स्तर 75,124 को छू गया। 70 हजार से 75 हजार तक का सफर पूरा करने में सेंसेक्स ने महज चार महीने का समय लिया। आखिरी 10 हजार अंक करीब नौ महीने में जुड़े हैं।

विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा बढ़त के पीछे मुख्य उत्प्रेरक मार्च 2024 की तिमाही में कंपनियों के अनुमान से बेहतर नतीजों की उम्मीद और चुनाव पूर्व तेजी है जिससे पिछले एक हफ्ते से बाजार में तेजी आ रही है।

मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि निवेशकों को चौथी तिमाही में मजबूत आय की उम्मीद है। हम मानकर चल रहे हैं कि चुनाव से जुड़े खर्च के बीच वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में घरेलू वृद्धि उपभोग मांग में तेजी के दम पर मजबूत बने रहने की संभावना है। ऐसे में बाजारों का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है और ज्यादा ध्यान लार्जकैप पर होगा जो आय के मामले में बेहतर सुरक्षित मार्जिन की पेशकश कर रहे हैं।

तकनीकी चार्ट पर बीएसई सेंसेक्स रोजाना के स्केल पर अपने अहम मूविंग एवरेज के ऊपर मजबूती से टिकता नजर आ र हा है। 20 दिन का रोजाना मूविंग एवरेज (डीएमए) 73,350 है और 50 दिन का डीएमए 72,850 पर। तेजी और मंदी का रुख तय करने वाला 200 डीएमए 68,500 है जो मौजूदा स्तर से करीब 9 फीसदी नीचे है।

दूसरी ओर साप्ताहिक चार्ट बताता है कि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स अल्पावधि में 75,800 का स्तर परखने की राह पर है। मासिक स्केल पर तेजी का केंद्र 75,650 के स्तर पर है।

सालाना फिबोनाकी चार्ट के मुताबिक जब बीएसई सेंसेक्स 75,650 की बाधा पार कर लेगा तब यह 78,100 की तेजी की राह खोल देगा जिसके ऊपर अगला अहम लक्ष्य 79,950 और 81,750 दिखता है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्र ने कहा कि मार्च 2024 की तिमाही के आय सीजन में कुछ उतारचढ़ाव रह सकता है, जहां आम तेजी की जगह शेयर विशेष में चाल दिखेगी। मार्च के निचले स्तर से तीव्र बढ़ोतरी के बाद कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। नतीजों का सीजन जल्द शुरू होने वाला है और आईटी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। इसमें किसी तरह की निराशा पर काफी घट-बढ़ हो सकती है। एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स आगामी हफ्तों में 78,000 के स्तर को छू सकता है। निफ्टी-50 एक महीने के भीतर 23,000 के पार जा सकता है।

ऐस इक्विटी के आंकड़ों के अनुसार 19 मार्च, 2024 के हालिया निम्न स्तर 72,012.05 से सेंसेक्स ने करीब 4 फीसदी की उछाल दर्ज की है और यह अभी 75,000 के आसपास है। वैयक्तिक शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा स्टील और मारुति सुजूकी में इस दौरान 16 फीसदी तक की तेजी आई है। दूसरी ओर सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज मसलन टीसीएस, इन्फोसिस व विप्रो पिछड़ने वाली अहम फर्में रही हैं और इस दौरान इनमें 6 फीसदी की फिसलन देखने को मिली है।

चुनाव पूर्व तेजी

वेलेंटिस एडवाइजर्स के संस्थापक व प्रबंध निदेशक ज्योतिवर्धन जयपुरिया के मुताबिक बाजार में तेजी की वजह सकारात्मक देसी व वैश्विक संकेतक हैं। उनका मानना है कि उतारचढ़ाव के बीच कुछ समय तक और तेजी जारी रह सकती है और सेंसेक्स अगले एक साल में यहां से 10-12 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

जयपुरिया ने कहा कि भारतीय बाजारों में तेजी चुनाव पूर्व उछाल जैसी है। पिछले कई आम चुनाव के दौरान भी ऐसा देखा गया है जहां बाजारों में चुनाव से पहले तेजी दर्ज हुई है। इस समय वैश्विक संकेतक भी मददगार रहे हैं। ज्यादातर वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन अच्छा है और भारत का भी। यह सही है कि हम मूल्यांकन को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बाजार एक साल आगे की आय के 20 गुना पर कारोबार कर रहा है।

रणनीति के तौर पर जयपुरिया फार्मा, बैंक और औद्योगिक की अगुआई में भारत की प्रगति को लेकर तेजी का नजरिया अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें एफएमसीजी पसंद नहीं है क्योंकि आय अच्छी नहीं है और मूल्यांकन महंगे हैं। हमें धातु व सॉफ्टवेयर सेक्टर भी पसंद नहीं है।

First Published : April 9, 2024 | 9:43 PM IST