Categories: बाजार

गिरावट के साथ खुला बाजार, 230 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 17450 के नीचे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:30 PM IST

वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बाद आज यानी 20 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 17430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 
 
आज बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, केनरा बैंक, यूनाइटेड ब्रेवरीज जैसी कंपनियां आज जुलाई-सितंबर (Q2FY23) तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार बुधवार को 10 साल के ट्रेजरी यील्ड के 14 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद बंद हो गए। 

डाउ जोंस, एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में 0.8 फीसदी तक की गिरावट आई।

एशिया-प्रशांत बाजार भी, निक्केई 225, कोस्पी, एसएंडपी 200 और कोस्डैक जैसे प्रमुख सूचकांकों के रूप में 0.9 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

घरेलू बाजार की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर फोकस में होंगे। इसके अलावा, इंडसइंड बैंक के शेयरों को ट्रैक किया जाएगा, क्योंकि ऋणदाता ने Q2FY23 में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,805.22 करोड़ रुपये की सूचना दी।

First Published : October 20, 2022 | 8:47 AM IST