नए वर्ष 2009 के पहले दिन सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 9721 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स में आज के कारोबारी दिन के तहत सूचकांक 210 अंकों के दायरे में कारोबार करता रहा, जिसके तहत सूचकांक नीचे में 9712 अंकों पर आया और ऊपर में 9922 अंकों पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 265 अंकों की मजबूती के साथ 9911 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ, इसप्रकार सेंसेक्स ने नए वर्ष का स्वागत काफी धूमधाम के साथ किया।
सेंसेक्स में आज के कारोबारी दिन के तहत बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज कुल 2559 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1992 चढ़े, 504 लुढ़के और 63 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी 74 अंकों की मजबूती के साथ 3033 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।