वैश्विक बाजारों में आई तेजी के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स आज 126 अंकों की बढ़त के साथ 8905 के स्तर पर खुला। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 8928 के स्तर पर पहुंचा, हालांकि इसके बाद सेंसेक्स की तेजी पर ग्रहण लग गया और सूचकांक नीचे में 8838 के स्तर पर आ गया।
अब 10 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स 80 अंकों की बढ़त के साथ 8859 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान भारती एयरटेल 4 फीसदी से अधिक चढ़कर 609 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही एसीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 491 रूपये व 379 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
स्टरलाइट 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 243 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही जयप्रकाश एसोसिएट्स 2 फीसदी से अधिक चढ़कर 67 रूपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा रिलायंस और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 1.6 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1138 रूपये व 529 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 173 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही सन फार्मा और एचडीएफसी के शेयर 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 1087 रूपये व 1390 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि रैनबैक्सी 3.4 फीसदी लुढ़क कर 197 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
हिंडाल्को 3 फीसदी की कमजोरी लेकर 46 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही डीएलएफ 2.8 फीसदी नीचे गिरकर 176 रूपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टाटा मोटर्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 138 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
टाटा पॉवर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 705 रूपये, 293 रूपये व 178 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।