02 बजकर 03 मिनट पर सेंसेक्स 219 अंकों की गिरावट के साथ 9110 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा स्टील 5.6 फीसदी की गिरावट के साथ 197 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और एचडीएफसी 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1473 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
भारती एयरटेल और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 617 रूपये व 296 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टरलाइट और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर करीबन 4-4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 177 रूपये, 396 रूपये, 260 रूपये व 66 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
हिंडाल्को और एसीसी के शेयर 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 49 रूपये व 485 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही एचडीएफसी बैंक, मारूति, ग्रासिम और डीएलएफ के शेयर करीबन 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 910 रूपये, 561 रूपये, 1208 रूपये व 189 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकतक शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है। अब तक कुल 2284 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1336 लुढ़के, 864 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।