facebookmetapixel
25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइन

वर्ष के आखिरी दिन सेंसेक्स ने नहीं दिया साथ; 69 अंक लुढ़का

Last Updated- December 09, 2022 | 4:05 PM IST

अमरीकी बाजारों में आई तेजी के बाद साल के आखिरी दिन सेंसेक्स 90 अंकों की बढ़त के साथ 9807 के स्तर पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और सूचकांक लाल निशान पर पहुंच गया।
सूचकांक 237 अंकों के दायरे में कारोबार करता रहा, जिसके तहत आज के कारोबारी दिन में सेंसेक्स नीचे में 9588 और ऊपर में 9826 के स्तर पर पहुंचा। वैश्विक बाजारों में आई तेजी के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स ने निराश किया और अंततः इस वर्ष के आखिरी दिन सेंसेक्स 69 अंकों की गिरावट के साथ 9647 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के तहत बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गई। आज कुल 2542 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1499 चढ़े, 935 लुढ़के और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
राष्ट्रीय शेयर बाजार का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी सेंसेक्स के नक्शेकदम पर चलते हुए 20 अंक लुढ़क कर 2959 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
एचडीएफसी 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1487 रुपये पर बंद हुआ, जबकि आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2-2 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 448 रुपये व 998 रुपये पर बंद हुए।
स्टरलाइट 1.6 फीसदी लुढ़क कर 261 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1230 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा ग्रासिम के शेयरों में 1.3 फीसदी की गिरावट रही और यह 1218 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही डीएलएफ 1.2 फीसदी लुढ़क कर 282 रुपये पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, जयप्रकाश एसोसिएट्स और टीसीएस के शेयरों में भी 1-1 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 715 रुपये, 580 रुपये, 83 रुपये व 478 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा बीएचईएल और विप्रो के शेयर 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1362 रुपये व 233 रुपये पर बंद हुए।
हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और ओएनजीसी के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
सत्यम करीबन 6 फीसदी की बढ़त के साथ 170 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी 4.4 फीसदी की तेजी के साथ 252 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स और हिंडाल्को के शेयरों में 1.9-1.9 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 159 रुपये व 52 रुपये पर बंद हुए।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.6 फीसदी चढ़कर 275 रुपये पर बंद हुआ। टाटा पॉवर 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 748 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील के शेयरों में करीबन 1 फीसदी का उछाल रहा और यह 217 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
सत्यम के शेयरों में आज के कारोबार के दौरान 465.81 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस (254.80 करोड़ रुपये), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (162.45 करोड़ रुपये), डीएलएफ (149.44 करोड़ रुपये) और रिलायंस कैपिटल (136.97 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के 2.79 करोड़ शेयरों में आज के कारोबार के दौरान लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा सत्यम (2.72 करोड़), यूनिटेक (2.36 करोड़), जीवीके पॉवर (2.25 करोड़) और सुजलॉन (1.72 करोड़) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।

First Published - December 31, 2008 | 2:26 PM IST

संबंधित पोस्ट