Categories: बाजार

9101 के लगभग फ्लैट स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:26 PM IST

सेंसेक्स आज 68 अंकों की गिरावट के साथ 9042 के स्तर पर खुला, लेकिन इंफोसिस के नतीजे घोषित होते ही इसके शेयरों में ताजा लिवाली शुरु हो गई और सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया। सेंसेक्स के शुरुआती स्तर से सूचकांक 219 अंकों की तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तर 9261 अंकों पर पहुंच गया।
हालांकि, सूचकांक के कुछ बड़े शेयरों में कमजोरी आने के चलते सेंसेक्स अपनी इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और सेंसेक्स दिन भर लाल-हरे निशान पर उतार-चढ़ाव करता रहा।
सेंसेक्स के कारोबार में अंतिम सत्र में अधिक गिरावट रही और सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से लुढकते हुए 268 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 8993 अंकों पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9101 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।

First Published : January 13, 2009 | 1:10 PM IST