Categories: बाजार

50 अंकों की तेजी लेकर 9634 पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:35 AM IST

सेंसेक्स आज 6 अंक की बढ़त लेकर 9590 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में गिरावट देखी गई, लेकिन फिर सूचकांक में सुधार आया।
रियल्टी और पूंजीगत वस्तुओं के सूचकांकों में आई ताजा लिवाली के बाद सेंसेक्स 9725 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
हालांकि, दोपहर के सत्र में एक बार दोबारा मुनाफावसूली का माहौल बनने के कारण सेंसेक्स का सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से 214 अंकों की गिरावट लेकर कारोबारी दिन के निचले स्तर 9511 अंकों पर लुढ़क गया।
कारोबारी दिन के आखिरी सत्र में सेंसेक्स में हुई लिवाली के बाद सूचकांक दुबारा पॉजिटीव जोन में पहुंचा और अंततः सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त लेकर 9634 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।

First Published : February 10, 2009 | 2:20 PM IST