Categories: बाजार

756 अंकों की गिरावट के साथ 9580 पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 6:44 PM IST

सेंसेक्स की शुरुआत आज 89 अंकों की बढ़त के साथ 10,425 के स्तर पर हुई और थोडी ही देर बाद सूचकांक कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 10,470 अंकों पर भी पहुंचा।
सत्यम के घटनाक्रम के बाद सेंसेक्स को जोरदार झटका लगा। सत्यम तथा अन्य शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली के चलते सूचकांक निगेटिव जोन में आ गया और कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ-साथ सूचकांक निचले स्तर की ओर कूच करता रहा।
सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन के तहत 9510 अंकों के निचले स्तर पर आया और अंततः बीएसई सूचकांक 756 अंकों की जबर्दस्त गिरावट के साथ 9580(प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ। इसप्रकार, पिछले चार दिनों के कारोबार में सेंसेक्स द्वारा हासिल बढ़त आज की गिरावट के साथ पूरी तरह साफ हो गई।

First Published : January 7, 2009 | 12:58 PM IST