अमरीकी एवं एशियाई शेयर बाजारों में आई गिरावट के बाद आज बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी 61 अंकों की गिरावट के साथ 9689 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की चाल और भी सुस्त रही, नतीजतन सूचकांक 86 अंक लुढक कर 9600 के स्तर पर आ गया।
First Published : December 24, 2008 | 12:55 PM IST