बाजार

बिकवाली नरम, बाजार हुआ गरम

Published by
सुन्दर सेतुरामन
Last Updated- February 03, 2023 | 10:27 PM IST

अदाणी समूह के शेयरों में कई दिन से चल रही तेज बिकवाली आज नरम पड़ी तो बेंचमार्क सेंसेक्स ने 11 नवंबर के बाद एक दिन की सबसे बड़ी छलांग मार ली।

अमेरिका में साल के अंत तक ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद बढ़ने से भी निवेशकों का हौसला मजबूत हो गया, जिसका असर यहां शेयरों पर दिखा। लगातार पांच दिन बढ़त में रहने वाला सेंसेक्स 909 अंक या 1.52 अंक चढ़कर 60,842 पर बंद हुआ।

अदाणी समूह के दो शेयर निफ्टी 50 में हैं, जिनकी वजह से इस हफ्ते सूचकांक में काफी उथल-पुथल देखी गई। मगर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज निफ्टी 243 अंक चढ़कर 17,854 पर बंद हुआ। पिछले तीन दिन में निफ्टी पहली बार बढ़त पर बंद हुआ।

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 2.2 फीसदी गिरकर 1,531 रुपये पर बंद हुआ। सुबह कारोबार के दौरान यह 1,017 रुपये तक लुढ़क गया था। अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज भी बिल्कुल नीचे पहुंचकर वहां से 23.5 फीसदी उछला और कारोबार की समाप्ति पर कल के मुकालबे 5.6 फीसदी चढ़कर 488 रुपये पर बंद हुआ।

दो वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने आज कहा कि अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण आठ कारोबारी सत्र में आधे से ज्यादा साफ हो जाने के बाद भी उसकी साख पर तत्काल कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। इससे भी बाजार को हौसला मिला। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी समूह के शेयर लगातार लुढ़क रहे थे।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अदाणी शेयर गिरवी रख लिए कुछ कर्ज समय से पहले चुकाने के लिए ऋणदाताओं से बात कर रहे हैं। इससे समूह की वित्तीय स्थिति पर लोगों का भरोसा बना रहा। अदाणी टोटाल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी विल्मर दिन में निचले सर्किट (5 फीसदी या 10 फीसदी) को छू गए। अंबुजा सीमेंट्स में 6 फीसदी और एसीसी में 4.4 फीसदी की बढ़त रही।

समूह के बाजार पूंजीकरण में आज 34,000 करोड़ रुपये की कमी आई और पिछले आठ दिन में उसका कुल बाजार पूंजीकरण 9 लाख करोड़ रुपये घट गया है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जल्द थमने की उम्मीद से अधिकतर वैश्विक बाजारों में इस हफ्ते अच्छी तेजी देखी गई।

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बुधवार को कहा था कि मुद्रास्फीति कम करने के प्रयास में अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने प्रगति की है। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति निर्माता सख्त मौद्रिक नीति पर विराम लगाने से पहले दरों में कुछ और बढ़ोतरी कर सकते हैं।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘बाजार इस उम्मीद में चढ़ रहा है कि दर वृद्धि का सिलसिला अब अंतिम चरण में है।’

बीते बुधवार को फेड ने बेंचमार्क दरों में 25 आधार अंक का इजाफा कर 4.5 से 4.75 फीसदी के दायरे में कर दिया था। इससे पहले दिसंबर में 50 और उससे पहले चार बार 75-75 आधार अंक का इजाफा किया गया था।

विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजार दरों में कम बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है और निवेशक फेडरल रिजर्व के बयान से कयास लगा रहे हैं कि महंगाई का दबाव अब कम होने लगा है। किंतु विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली जारी रही। उन्होंने 932 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और देसी संस्थागत निवेशकों ने 1,265 करोड़ रुपये की लिवाली की।

सेंसेक्स के केवल तीन शेयर मामूली नुकसान में रहे। टाइटन में सबसे ज्यादा 6.9 फीसदी और बजाज फाइनैंस तथा बजाज फिनसर्व में 5-5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। एचडीएफसी बैंक 3.5 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ और उसने सेंसेक्स की तेजी में 214 अंक का योगदान दिया। कुल मिलाकर बीएसई पर 1,237 शेयर लाभ पर और 2,310 नुकसान में बंद हुए।

First Published : February 3, 2023 | 10:27 PM IST