facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

सेबी ने ट्रेडिंग प्लान में सुधार का प्रस्ताव रखा, इनसाइडरों को मिलेगी राहत

इन सुधारों में ब्लैक-आउट अवधि समाप्त करना, कूल-ऑफ अवधि में कमी लाना और आसान कीमत सीमा का प्रस्ताव शामिल है।

Last Updated- November 24, 2023 | 10:08 PM IST
Adani bribery case: Adani Group on SEBI's radar, may investigate violation of disclosure rules SEBI की रडार पर अदाणी ग्रुप, डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर सकती है जांच

बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को ट्रेडिंग प्लान में सुधार का प्रस्ताव रखा ताकि इनसाइडर को अपने शेयरों का सौदा ज्यादा लचीले रुख के साथ करने की अनुमति मिल सके। नियामक ने ब्लैक-आउट अवधि को समाप्त करने, कूल-ऑफ अवधि में कमी लाने और आसान कीमत सीमा का प्रस्ताव किया है।

कीमत पर असर डालने वाली अप्रकाशित सूचना तक पहुंच रखने वाले वरिष्ठ प्रबंधन और प्रमुख प्रबंधकीय अधिकारियों को इनसाइडर माना जाता है और ट्रेड के लिए उनके पास दूसरों से पहले कुछ समय होता है।

इन इनसाइडरों को ट्रेडिंग प्लान बताना होता है, जिसमें शेयर कीमत, रकम और लेनदेन की तारीख पहले ही बतानी होती है। साल 2015 में ट्रेडिंग प्लान लागू करने के बाद से डेटा और मार्केट फीडबैक बताता है कि ट्रेडिंग प्लान से संबंधित मौजूदा नियम काफी मुश्किल भरे हैं, ऐसे में ट्रेडिंग प्लान ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं।

सेबी ने डिस्क्लोजर और ट्रेडिंग प्लान के क्रियान्वयन के बीच न्यूनतम कूल-ऑफ अवधि छह महीने से घटाकर चार महीने करने का प्रस्ताव किया है। बाजार नियामक ने कवरेज अवधि 12 महीने से घटाकर दो महीने करने, ब्लैक-आउट अवधि समाप्त करने और खरीद या बिक्री के लिए 20 फीसदी कीमत दायरा रखने की सिफारिश की है।

सेबी ने कहा, ऐसी कीमत सीमा ट्रेडिंग प्लान जमा कराए जाने की तारीख को रहे बंद भाव के 20 फीसदी ऊपर या 20 फीसदी नीचे होनी चाहिए। अगर प्रतिभूति की कीमत क्रियान्वयन के दौरान इनसाइडर की तरफ से तय कीमत सीमा से बाहर है तो ट्रेड नहीं होगा।

अगर कोई कीमत सीमा नहीं चुना गया है तो मौजूदा कीमत के बाद भी ट्रेड होगा। अहम प्रबंधकीय अधिकारियों के वेतन-भत्ते का प्रमुख हिस्सो में एम्पलॉयी स्टॉक ऑप्शन शामिल होता है, ऐसे में उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव वरिष्ठ प्रबंधन के लिए काफी राहत लाएगा।

First Published - November 24, 2023 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट