facebookmetapixel
Abakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्ट

SEBI ने किया बड़ा बदलाव, अब गैर-प्रमोटर शेयरधारक भी OFS के जरिए बेच सकेंगे अपनी हिस्सेदारी

Last Updated- January 11, 2023 | 12:22 PM IST
SEBI

भारत के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ऑफर-फॉर-सेल यानी OFS के नियमों को बदला है। इस बदलाव के बाद से अब गैर-प्रमोटर शेयरधारक को OFS के जरिए शेयर बेचने की मंजूरी दे दी गई है।

OFS के मौजूदा नियमों के अनुसार, सिर्फ प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की कंपनियां ही OFS के जरिए अपने शेयर बेच सकती थीं। अब इस नियम को बदल दिया गया है- SEBI ने कहा, ‘अगर कोई गैर-प्रमोटर शेयरधारक OFS सिस्टम के जरिए शेयरों को बिक्री के लिए रखता है, तो उस कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप भी इन शेयरों को खरीदने के लिए OFS में भाग ले सकता है। बशर्ते सेबी के किसी लागू प्रावधान का उल्लंघन न हो रहा हो।’

SEBI के ये बदले हुए नियम अगले महीने यानी 9 फरवरी 2023 से लागू होंगे। SEBI के अनुसार नए नियमों के तहत 1,000 करोड़ रुपये और उससे अधिक के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के लिए भी OFS सिस्टम उपलब्ध होगा।

मार्केट कैपिटलाइजेशन का आकलन जिस महीने OFS खुला है उसके पहले के छह महीने की अवधि के दौरान रहे औसत डेली मार्केट कैप के रूप में किया जाएगा। OFS का मिनिमम साइज 25 करोड़ रुपये होना चाहिए।

न्यूनतम राशि को लेकर SEBI ने कहा, ‘हालांकि, प्रमोटरों या प्रमोटर ग्रुप की संस्थाओं की ओर से ऑफर का साइज 25 करोड़ रुपये से कम हो सकता है ताकि एक ही बार में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के शर्तों को पूरा किया जा सके।’

सेबी की गाइडलाइंस में ऑपरेशनल जरूरतों को लेकर कहा गया है कि OFS के जरिए हिस्सेदारी बेचने के लिए विक्रेता, ‘ब्रोकर्स को नियुक्त करेंगे।’

First Published - January 11, 2023 | 7:22 AM IST

संबंधित पोस्ट