facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

टीवी एंकर व चार अन्य पर सेबी की पाबंदी

Last Updated- December 12, 2022 | 12:31 AM IST

बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को टीवी एंकर प्रदीप पंड्या, बाजार विशेषज्ञ अल्पेश फूरिया और चार अन्य पर प्रतिभूति बाजार में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। ये सभी कथित तौर पर धोखाधड़ी वाले कारोबार में संलिप्त थे। नियामक ने इन्हें 8.4 करोड़ रुपये की अवैध कमाई वापस करने का निर्देश भी दिया है। सेबी की पूर्णकालिक सदस्य माधवी पुरी बुछ ने एक अंतरिम आदेश में कहा, धोखाधड़ी व अनुचित कारोबारी गतिविधियां इन इकाइयों की तरफ से बारबार हो रही है। ये निर्देश ऐहतियाती हैंं क्योंंकि पंड्या का जुड़ाव मीडिया चैनल से होने के कारण उनमें अन्य शो, चैनल, मीडिया का हिस्सा बनने की क्षमता है, जो प्रतिभूति बाजार को लेकर सिफारिशें देते हैं। पंड्या व अल्पेश फूरिया एक शो में उपस्थित हुए थे, जिनकी मेजबानी उनकी पत्नी ने की थी।
यह दूसरा मौका है जब बाजार नियामक ने टीवी एंकर के खिलाफ शेयरों की कथित ट्रेडिंग अपने शो में इस संबंध में सिफारिश देने से पहले करने पर कार्रवाई की है। सूत्रों ने कहा कि मशीन लर्निग तकनीक के जरिये सभी मीडिया पर सेबी नजर रखता है ताकि सुनिश्चित हो कि वे ऐसी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।
सेबी ने अपने आदेश में आरोप लगाया है कि पंड््या व फुरिया की पहुंच शेयरों से संबंधित सिफारिशों पर पहले से ही थी। साथ ही वे इससे वाकिफ थे कि इन सिफारिशों से ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ शेयर की कीमत बढ़ेगी। सेबी का आरोप है कि फूरिया व चार संङ्क्षधित इकाइयों ने लगातार एक ही पैटर्न कर कारोबार किया, जो पंड्या की तरफ से शो में की गई सिफारिशों के अनुरूप था।
उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि सेबी का आदेश बाजार को मजबूत संकेत देता है क्योंकि काफी निवेशक टीवी शो की सिफारिशों से संकेत ग्रहण करते हैं।

First Published - October 4, 2021 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट