Categories: बाजार

सत्यम के शेयरों में गिरावट जारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 11:00 AM IST

बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान से सत्यम के शेयरों में जारी गिरावट का रुख बरकरार है।
मेटास के अधिग्रहण मामले के बाद, अब यह खबर है कि विश्व बैंक ने आईटी प्रदाता कंपनी सत्यम कंम्प्यूटर्स पर 8 वर्षों तक किसी भी प्रकार का कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके चलते सत्यम के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है।
सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 114.65 रुपये के निचले स्तर पर आ गये और 11 बजकर 10 मिनट पर सत्यम के शेयर 15 फीसदी लुढ़क कर 119 रुपये पर आ गये। मंगलवार को सत्यम के शेयर 13.5 फीसदी की गिरावट के साथ 140.40 रुपये पर बंद हुए थे।

First Published : December 24, 2008 | 12:56 PM IST