वैश्विक सूचकांक प्रदाता डाऊ जोंस सूचकांक ने सत्यम कम्प्यूटर्स सर्विसेज को वित्तीय फर्जीवाड़े के चलते अपने डाऊ जोंस इंडिया टाइटन्स 30 सूचकांक से बाहर करने का फैसला किया है।
सूचकांक में सत्यम की जगह एक्सिस बैंक के शेयर लेंगे। 13 जनवरी, 2009 से सूचकांक में शुरु होने वाले कारोबार से यह बदलाव प्रभावी हो जायेगा।
इसके पहले, राष्ट्रीय शेयर बाजार और बॉम्बे शेयर बाजार अपने बेंचमार्क सूचकांकों से सत्यम कम्प्यूटर्स के स्थान पर क्रमशः रिलायंस कैपिटल और सन फार्मा को स्थानांतरित करने का फैसला कर चुके हैं।