बाजार

SAIL Dividend 2025: स्टील कंपनी ने तय की रिकॉर्ड डेट, AGM और पेमेंट डिटेल्स भी जारी

SAIL ने शेयरधारकों के लिए ₹1.60 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया, 9 सितंबर को रिकॉर्ड डेट और 16 सितंबर को AGM होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 23, 2025 | 12:41 PM IST

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अपने शेयरधारकों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की घोषणा की है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। इस ऐलान के बाद आने वाले दिनों में SAIL के शेयर निवेशकों की नजरों में रहेंगे।

कितना डिविडेंड मिलेगा

SAIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 16 प्रतिशत डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर निवेशकों को 1.60 रुपये मिलेंगे। कंपनी ने इस डिविडेंड की घोषणा मई 2025 में अपने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ की थी।

रिकॉर्ड डेट और भुगतान की डिटेल

कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर 2025, मंगलवार तय की गई है। इस दिन तक जिन निवेशकों के नाम पर SAIL के शेयर रहेंगे, उन्हें इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा। भुगतान की प्रक्रिया शेयरधारकों की मंजूरी के बाद शुरू होगी और AGM में अप्रूवल मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर यह राशि (TDS कटने के बाद) शेयरधारकों के खातों में आ जाएगी।

AGM कब होगी

SAIL की 53वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 16 सितंबर 2025, गुरुवार को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसी बैठक में डिविडेंड को अंतिम मंजूरी दी जाएगी।

डिविडेंड का इतिहास

SAIL अपने निवेशकों को पहले भी आकर्षक रिटर्न देती रही है। साल 2024 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड का भुगतान किया था, जिससे कुल 2 रुपये प्रति शेयर शेयरधारकों को मिले। 2023 में कंपनी ने 1 रुपये और 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं 2022 में यह आंकड़ा 4.75 रुपये और 2021 में 6.80 रुपये प्रति शेयर रहा था।

शेयर का हाल

शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को SAIL का शेयर बीएसई पर 1.01 प्रतिशत गिरावट के साथ 121.95 रुपये पर बंद हुआ। डिविडेंड की घोषणा के चलते आने वाले दिनों में इस शेयर पर निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी।

First Published : August 23, 2025 | 12:41 PM IST