बाजार

Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 82.55 प्रति डॉलर पर खुला

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.61 के भाव पर हुआ था बंद

Published by
भाषा   
Last Updated- July 10, 2023 | 10:25 AM IST

Rupee vs Dollar: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से सोमवार को रुपया मजबूती के रुख के साथ खुला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.65 के भाव पर खुलने के बाद 82.55 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह इसके पिछले बंद भाव की तुलना में छह पैसे की बढ़त है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.61 के भाव पर बंद हुआ था।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.45 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.65 प्रतिशत बढ़कर 77.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा सकारात्मक वृहद आर्थिक संकेतों से रुपया मजबूती के रुख के साथ कारोबार कर रहा है।

Also Read: सस्ता हुआ सोना, 58 हजार के करीब गोल्ड, चांदी भी सस्ती

First Published : July 10, 2023 | 10:25 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)