बाजार

₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्स

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट विनय राजानी ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और जेंसार टेक्नोलॉजीज को खरीदने की सलाह दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 29, 2025 | 8:42 AM IST

डेरिवेटिव एक्सपायरी वाले दिन निफ्टी में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला और आखिर में यह 29 अंक गिरकर 25,936 पर बंद हुई। इस समय निफ्टी 25,700 से 26,100 के दायरे में फंसी हुई है। अगर निफ्टी इस रेंज के ऊपर या नीचे जाएगी, तभी बाजार की अगली दिशा तय होगी। फिलहाल निफ्टी सभी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर है, यानी आने वाले दिनों में इसके ऊपर जाने के अच्छे संकेत हैं।

क्या उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर खरीदना चाहिए?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट विनय राजानी का कहना है कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर अभी खरीदने लायक है। इसे ₹53.50 पर खरीदा जा सकता है, इसका टारगेट ₹59 और स्टॉप-लॉस ₹50 रखा गया है। शेयर ने नीचे जाने वाली लाइन को तोड़कर ऊपर की तरफ बढ़त दिखाई है, यानी इसमें मजबूती आ रही है। इसके साथ शेयर में खरीद-बिक्री का वॉल्यूम भी बढ़ा है। छोटे बैंक और एनबीएफसी कंपनियां हाल में अच्छा कर रही हैं और आगे भी अच्छा करने की उम्मीद है। इस शेयर में तकनीकी रूप से भी मजबूती दिख रही है, इसलिए यह निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है।

क्या जेंसार टेक्नोलॉजीज में और तेजी आ सकती है?

विनय राजानी के मुताबिक, जेंसार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर भी अच्छा दिख रहा है। इसे ₹800 के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है, टारगेट ₹860 और स्टॉप-लॉस ₹770 रखा गया है। 17 अक्टूबर 2025 वाले हफ्ते में इस शेयर ने ऐसा पैटर्न बनाया जो ऊपर जाने का संकेत देता है। शेयर ने 200 DEMA नाम के तकनीकी स्तर पर सपोर्ट लिया और फिर ऊपर बढ़ना शुरू किया। अभी यह शेयर अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर है, मतलब इसकी चाल मजबूत है और आगे भी इसमें बढ़त की संभावना है।

बाजार के लिए आगे क्या संकेत हैं?

कुल मिलाकर, निफ्टी में फिलहाल सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है, लेकिन तकनीकी रूप से इसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और जेंसार टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में तेजी की संभावना जताई जा रही है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर तकनीकी और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय राजानी के विचारों पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार उनके व्यक्तिगत हैं।)

First Published : October 29, 2025 | 8:22 AM IST