Reddit IPO: साल 2005 में बनी सोशल मीडिया कंपनी रेडिट (Reddit) बहुत जल्द पब्लिक होने जा रही है। रेडिट स्टॉक प्रतीक RDDT के तहत कुछ ही हफ्तों में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) में लिस्ट हो सकती है। इस आईपीओ से OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को मोटी कमाई होने वाली हैं। इतना ही नहीं यह इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ भी हो सकता है।
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी आईपीओ फाइलिंग में रेडिट ने आईपीओ के लिए प्रस्तावित शर्तों का खुलासा नहीं किया है, जिसमें लिस्टिंग में इसका मूल्यांकन भी शामिल है। विवरण कंपनी की अगली फाइलिंग में जारी होने की संभावना है।
हालांकि दि न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट के बैंकर इसके आईपीओ में कम से कम 5 अरब डॉलर का मूल्यांकन चाह रहे हैं। यह कंपनी द्वारा 2021 के निजी फंडिंग दौर में प्राप्त 10 अरब डॉलर के मूल्यांकन का लगभग आधा है। बातचीत जारी है और आने वाले हफ्तों में कीमतें अभी भी बढ़ या घट सकती हैं।
कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि सैम अल्टमैन के पास Reddit Inc. में एक बड़ी हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन के पास रेडिट में लगभग 8.7 फीसदी हिस्सा है। इसमें 7,89,456 क्लास ए शेयर और 1.14 करोड़ क्लास बी शेयर शामिल हैं।
रेडिट का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर एडवांस मैगज़ीन पब्लिशर्स इंक है, जो न्यू हाउस फैमिली पब्लिशिंग अंपायर (Newhouse family publishing empire) का हिस्सा है, जिसके पास लगभग एक तिहाई वोटिंग शक्ति है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन के आधार पर, कंपनी में सैम ऑल्टमैन की हिस्सेदारी 43.5 करोड़ डॉलर होने का अनुमान है।
Also read: 2 लाख करोड़ के पार पहुंचा Jio Financial का मार्केट कैप, रिलायंस का शेयर भी नए रिकॉर्ड हाई पर
सैम ऑल्टमैन का सैन फ्रांसिस्को स्थित सोशल मीडिया कंपनी के साथ लंबे समय से संबंध है। उन्होंने लगभग एक सप्ताह तक रेडिट में सीईओ की भूमिका भी संभाली थी। गुरुवार को अपनी फाइलिंग में, रेडिट ने कहा कि वह अपने AI उत्पादों पर काम करने के अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों के साथ डेटा लाइसेंसिंग सौदों के माध्यम से अपने व्यवसाय का विस्तार करने की योजना बना रही है।
रेडिट के को-फाउंडर और वर्तमान सीईओ हफ़मैन ने फाइलिंग में शामिल एक लेख में लिखा, “किसी भी विषय पर वास्तविक, सामयिक और प्रासंगिक मानवीय बातचीत का रेडिट का विशाल और बेजोड़ संग्रह, एआई प्रशिक्षण और अनुसंधान सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए एक अमूल्य डेटासेट है।”