facebookmetapixel
JLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोर

Reddit IPO: जल्द आ रहा है रेडिट का आईपीओ, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन का लगा है पैसा

Reddit IPO: सैम ऑल्टमैन के पास रेडिट में लगभग 8.7 फीसदी हिस्सा है। इसमें 7,89,456 क्लास ए शेयर और 1.14 करोड़ क्लास बी शेयर शामिल हैं।

Last Updated- February 23, 2024 | 6:46 PM IST
जल्द आ रहा है रेडिट का आईपीओ, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन का लगा है पैसा, Reddit's IPO is coming soon, OpenAI CEO Sam Altman has invested money

Reddit IPO: साल 2005 में बनी सोशल मीडिया कंपनी रेडिट (Reddit) बहुत जल्द पब्लिक होने जा रही है। रेडिट स्टॉक प्रतीक RDDT के तहत कुछ ही हफ्तों में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) में लिस्ट हो सकती है। इस आईपीओ से OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को मोटी कमाई होने वाली हैं। इतना ही नहीं यह इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ भी हो सकता है।

Reddit IPO का मूल्यांकन करीब 5 अरब डॉलर होने की उम्मीद

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी आईपीओ फाइलिंग में रेडिट ने आईपीओ के लिए प्रस्तावित शर्तों का खुलासा नहीं किया है, जिसमें लिस्टिंग में इसका मूल्यांकन भी शामिल है। विवरण कंपनी की अगली फाइलिंग में जारी होने की संभावना है।

हालांकि दि न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट के बैंकर इसके आईपीओ में कम से कम 5 अरब डॉलर का मूल्यांकन चाह रहे हैं। यह कंपनी द्वारा 2021 के निजी फंडिंग दौर में प्राप्त 10 अरब डॉलर के मूल्यांकन का लगभग आधा है। बातचीत जारी है और आने वाले हफ्तों में कीमतें अभी भी बढ़ या घट सकती हैं।

Reddit के IPO से सैम ऑल्टमैन को होगी मोटी कमाई

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि सैम अल्टमैन के पास Reddit Inc. में एक बड़ी हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन के पास रेडिट में लगभग 8.7 फीसदी हिस्सा है। इसमें 7,89,456 क्लास ए शेयर और 1.14 करोड़ क्लास बी शेयर शामिल हैं।

रेडिट का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर एडवांस मैगज़ीन पब्लिशर्स इंक है, जो न्यू हाउस फैमिली पब्लिशिंग अंपायर (Newhouse family publishing empire) का हिस्सा है, जिसके पास लगभग एक तिहाई वोटिंग शक्ति है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन के आधार पर, कंपनी में सैम ऑल्टमैन की हिस्सेदारी 43.5 करोड़ डॉलर होने का अनुमान है।

Also read: 2 लाख करोड़ के पार पहुंचा Jio Financial का मार्केट कैप, रिलायंस का शेयर भी नए रिकॉर्ड हाई पर

सैम ऑल्टमैन रह चुके हैं Reddit के सीईओ

सैम ऑल्टमैन का सैन फ्रांसिस्को स्थित सोशल मीडिया कंपनी के साथ लंबे समय से संबंध है। उन्होंने लगभग एक सप्ताह तक रेडिट में सीईओ की भूमिका भी संभाली थी। गुरुवार को अपनी फाइलिंग में, रेडिट ने कहा कि वह अपने AI उत्पादों पर काम करने के अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों के साथ डेटा लाइसेंसिंग सौदों के माध्यम से अपने व्यवसाय का विस्तार करने की योजना बना रही है।

रेडिट के को-फाउंडर और वर्तमान सीईओ हफ़मैन ने फाइलिंग में शामिल एक लेख में लिखा, “किसी भी विषय पर वास्तविक, सामयिक और प्रासंगिक मानवीय बातचीत का रेडिट का विशाल और बेजोड़ संग्रह, एआई प्रशिक्षण और अनुसंधान सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए एक अमूल्य डेटासेट है।”

First Published - February 23, 2024 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट