रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services) ने अपने 388 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी का IPO 23 दिसंबर को खुलकर 27 दिसंबर को बंद होगा। IPO में 60 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रवर्तक डेविड देवसहायम और निजी इक्विटी फर्म एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया 33,12,5,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लायेंगे। एसेंट कैपिटल ने 2015 में कंपनी में 37.2 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर IPO से 388 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे।