Q4 Results Today, 2 May: अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों सहित लगभग 49 कंपनियां गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करने वाली हैं। निवेशकों की नजर अरबपति गौतम अदाणी की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रदर्शन पर रहेगी। इसके अलावा, निवेशक अदाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी पावर के शेयरों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। इन तीनों कंपनियों के Q4 रिजल्ट बुधवार को जारी किए गए थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आज अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, कोल इंडिया, डाबर इंडिया, फेडरल बैंक, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, केईआई इंडस्ट्रीज, कॉफोर्ज लिमिटेड, केपीआर मिल, ब्लू स्टार, अजंता फार्मा, जेबीएम ऑटो, सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स, सिएट, साउथ इंडियन बैंक, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, गैलेंट इस्पात, आर सिस्टम्स इंटरनेशनल, एजीआई ग्रीनपैक, प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स, स्किपर, ओरियाना पावर, एस्टेक लाइफसाइंसेज, उग्रो कैपिटल , एप्टेक, केसॉल्व्स इंडिया, ब्लिस जीवीएस फार्मा, एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज, इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी, लिंक, प्लास्टिबलेंड्स इंडिया, इंडो यूएस बायो-टेक, ओमैक्स ऑटोज, डिजीकंटेंट, ट्रांसवारंटी फाइनेंस और एनके इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान हो सकता हैं।
Also read: Cognizant का Q1 मुनाफा 6 फीसदी घटा, रेवेन्यू में भी आई 1.2 फीसदी की गिरावट
गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले, बीएसई सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 74,639 पर और एनएसई निफ्टी-50 41 अंक बढ़कर 22,646 पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स, एमएंडएम, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और एक्सिस बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।