वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स का कर के बाद का लाभ (पीएटी) 63 प्रतिशत तक घटकर 3,924 करोड़ रुपये रह गया। सभी कारोबारों की बिक्री में गिरावट और मुख्य रूप से जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के लाभ में कमी का मुनाफे पर असर पड़ा। समेकित राजस्व भी 2.5 प्रतिशत घटकर 1,04,407 करोड़ रुपये रह गया, क्योंकि जेएलआर के राजस्व में 9.2 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों के राजस्व में 4.7 प्रतिशत और यात्री वाहनों के राजस्व में 8.2 प्रतिशत तक की गिरावट आई जो उद्योग की मांग में नरमी बताती है।
एबिटा मार्जिन पिछले साल की तुलना में 480 आधार अंक गिरकर 9.2 प्रतिशत रह गया। बीएसई पर कंपनी के शेयर में 2.19 प्रतिशत की गिरावट आई क्योंकि लाभ विश्लेषकों के अनुमान से कम रहा जबकि राजस्व अनुमान के अनुरूप। टाटा मोटर्स का मानना है कि आगे चलकर मांग की स्थिति चुनौतीपूर्ण रह सकती है।
टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा, ‘जैसा जैसे टैरिफ के संबंध में स्पष्टता आएगी और त्योहारी मांग बढ़ेगी, हमारा लक्ष्य प्रदर्शन में तेजी लाना और पूरे पोर्टफोलियो में रफ्तार को फिर से बनाना है। अक्टूबर 2025 में होने वाले विभाजन को देखते हुए, हमारा ध्यान दूसरी छमाही में दमदार प्रदर्शन पर केंद्रित है।’ दुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी के बारे में बालाजी ने स्पष्ट किया कि इस समय उन्हें घरेलू कारोबार और जेएलआर दोनों में ही कोई दबाव नहीं दिख रहा है।
Also Read | Tata Motors Q1FY26 result: मुनाफा 62.2% लुढ़ककर ₹4,003 करोड़ पर आया, वॉल्यूम और JLR का प्रॉफिट घटा
आदित्य बिड़ला समूह के विविध कारोबारों की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की उछाल दर्ज की। इस उछाल को उसके सीमेंट और रसायन कारोबारों के दमदार प्रदर्शन से मदद मिली। पेंट और बी2बी ई-कॉमर्स जैसे नए उपभोक्ता क्षेत्रों में निवेश जारी रहा।
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 1,419 करोड़ हो गया जो एक साल पहले 1,075 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शुक्रवार को दी गई सूचना में कहा कि समेकित राजस्व सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 40,118 करोड़ हो गया जबकि एबिटा 36 प्रतिशत बढ़कर 6,430 करोड़ रुपये हो गया।
यह तिमाही ग्रासिम के लिए बड़ी उपलब्धि वाली रही जिसमें पिछले 12 महीने (टीटीएम) का समेकित राजस्व 1.5 लाख करोड़ रुपये पार कर गया और वित्त वर्ष 21 से दोगुना हो गया। व्यापक आधार पर हुई वृद्धि की बदौलत ऐसा हुआ।
सीमेंट श्रेणी आय की प्रमुख संचालक रही। इस श्रेणी का नेतृत्व सूचीबद्ध सहायक कंपनी अल्ट्राटेक करती है। सीमेंट की बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 3.68 करोड़ टन हो गई और प्रति टन एबिटा 37 प्रतिशत बढ़कर 1,248 रुपये हो गया।
जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसीआरई) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत बढ़कर 1,752 करोड़ रुपये हो गया। सार्वजनिक क्षेत्र की पुनर्बीमा कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 1,036 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल आय सालाना आधार पर 11,964 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,352 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने इस दौरान 12,388 करोड़ रुपये का सकल प्रीमियम संग्रह दर्ज किया। इसकी कुल परिसंपत्तियां बढ़कर 1,97,540 करोड़ रुपये हो गई। जीआईसीआरई एक ऐसी कंपनी है जो अन्य बीमा कंपनियों को बीमा प्रदान करती है।
परिधान बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 21.52 प्रतिशत बढ़कर 200.79 करोड़ रुपये हो गया है। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को बिक्री में वृद्धि, आपूर्ति श्रृंखला में दक्षता और लागत अनुकूलन से मदद मिली है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 165.22 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 1,316.56 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,277.51 करोड़ रुपये थी।
कौशल और प्रतिभा विकास से जुड़ी कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 43.6 प्रतिशत घटकर 4.37 करोड़ रुपये रहा। यह गिरावट प्रौद्योगिकी और बीएफएसआई (बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा) क्षेत्रों में अशांत माहौल से उत्पन्न चुनौतियों के कारण आई है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 7.75 करोड़ रुपये का मुनाफा (मूल कंपनी के मालिकों के कारण) हुआ था। कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में थोड़ा बढ़कर 84.11 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 82.47 करोड़ रुपये था।
रामको सीमेंट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 181.58 करोड़ रुपये रहा। रामको सीमेंट्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को सीमेंट की कीमतों और परिचालन दक्षता में सुधार से मदद मिली है। गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 36.57 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 2,074 करोड़ रुपये रह गई जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,093.55 करोड़ रुपये थी। कर पूर्व आय सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 404 करोड़ रुपये हो गई। अप्रैल-जून तिमाही में कुल खर्च 4.3 प्रतिशत घटकर 1,965.13 करोड़ रुपये रह गया।
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पांच गुना बढ़कर 34.43 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से मजबूत आवास मांग के बीच उच्च आय के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6.79 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 865.66 करोड़ रुपये हो गई।
सन टीवी नेटवर्क का अप्रैल-जून तिमही में एकीकृत शुद्ध लाभ 5.38 प्रतिशत घटकर 529.21 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में मुनाफा 559.32 करोड़ रुपये रहा था। सन टीवी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 1.77 प्रतिशत घटकर 1,290.28 करोड़ रुपये रह गई। कुल व्यय 10 प्रतिशत बढ़कर 782 करोड़ रुपये और अन्य आय सहित कुल आय 1.28 प्रतिशत बढ़कर 1,479.19 करोड़ रुपये हो गई।
वाहनों के टायर बनाने वाली कंपनी जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत घटकर 163.35 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट कच्चे माल की ऊंची लागत के कारण आई। जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 218.3 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 3,868.94 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त 2024-25 की समान तिमाही में 3,639.08 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 3,695.08 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 3,364.02 करोड़ रुपये था। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 पहली तिमाही में घरेलू बाजारों में वृद्धि की गति मजबूत रही और कंपनी ने सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की।