बाजार

Protean eGov आईपीओ को 24 गुना और ASK Automotive को 1.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

प्रोटियन ने पैन जारी करने जैसी बड़ी परियोजनाओं को पूरा किया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 08, 2023 | 11:06 PM IST

प्रोटियन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को करीब 24 गुना अभिदान मिला। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 47 गुना, अमीर निवेशकों की श्रेणी में 32 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 9 गुना अभिदान मिला। प्रोटियन पिछले दो दशकों से अधिक समय से ई-गवर्नेंस प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता रही है। प्रोटियन ने पैन जारी करने जैसी बड़ी परियोजनाओं को पूरा किया है। कंपनी के 490 करोड़ के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 752 से 792 रुपये प्रति शेयर था।

ASK Automotive को 1.35 गुना सब्सक्रिप्शन

एएसके ऑटोमोटिव के आईपीओ को बंद होने से एक दिन पहले बुधवार को 1.35 गुना आवेदन मिले। अब तक मिले ज्यादातर आवेदन व्य​क्तिगत निवेशकों से प्राप्त हुए हैं। एएसके भारत में दोपहिया के लिए ब्रेक-शू और आधुनिक ब्रेकिंग प्रणालियों की सबसे बड़ी निर्माता है। कंपनी ने अपने 834 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 268-282 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है।

First Published : November 8, 2023 | 11:06 PM IST