Categories: बाजार

मुनाफावसूली ने लगाई सेंसेक्स की तेजी में सेंध; 10k के नीचे हुआ बंद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:35 PM IST

कल की तेजी को बरकरार रखते हुए सेंसेक्स आज 70 अंकों की बढ़त के साथ 9973 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान थोड़ी ही देर में सेंसेक्स लाल निशान पर आकर कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 9864 अंकों पर पहुंच गया।
हालांकि, सरकार द्वारा दूसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की आशंकाओं के चलते सेंसेक्स में उछाल आया। इस दौरान पूंजीगत वस्तुओं, रियल्टी और बैंकिंग सूचकांकों के शेयरों में तेजी रही और सेंसेक्स 10,000 के मनोवैज्ञानिक आंकडे को पार करते हुए कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 10,070 अंकों पर पहुंच गया।
कारोबार के अंतिम सत्र के दौरान मुनाफावसूली का माहौल बनने के कारण सेंसेक्स की तेजी में सेंध लग गई और अंततः सेंसेक्स 55 अंकों की तेजी के साथ 9958 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के तहत बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज कुल 2600 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1702 चढ़े, 820 लुढ़के और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय शेयर बाजार का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 3047 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
हिंडाल्को 3.2 फीसदी की तेजी के साथ 56 रुपये पर बंद हुआ। डीएलएफ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की तेजी रही और यह क्रमशः 301 रुपये व 630 रुपये पर बंद हुए। एचडीएफसी 2.7 फीसदी चढ़कर 1545 रुपये पर बंद हुआ, जबकि टाटा मोटर्स 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 175 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस 2.4 फीसदी की मजबूती के साथ 1284 रुपये पर बंद हुआ और रिलायंस कम्युनिकेशंस 2 फीसदी चढ़कर 250 रुपये पर बंद हुआ। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ 287 रुपये पर बंद हुआ। आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक 1.5-1.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 174 रुपये व 471 रुपये पर बंद हुए।
एसबीआई के शेयरों में 1.1 फीसदी की तेजी रही और यह 1330 रुपये पर बंद हुआ। एनटीपीसी करीबन 1 फीसदी की मजबूती के साथ 184 रुपये पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
सत्यम 2.6 फीसदी लुढ़क कर 177 रुपये पर बंद हुआ। भारती एयरटेल 2.1 फीसदी की गिरावट के साथ 705 रुपये पर बंद हुआ और विप्रो 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 243 रुपये पर बंद हुआ। टाटा पॉवर 1.7 फीसदी लुढ़क कर 770 रुपये पर बंद हुआ।
इंफोसिस 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1131 रुपये पर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.3 फीसदी लुढ़क कर 247 रुपये पर बंद हुआ। ग्रासिम के शेयरों में 1.2 फीसदी की कमजोरी आयी और यह 1211 रुपये पर बंद हुआ। मारूति के शेयर 1.1 फीसदी लुढ़क कर 543 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
सत्यम के शेयरों में आज के कारोबार के तहत 268.06 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा रिलायंस (263.48 करोड़ रुपये), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (189.26 करोड़ रुपये), डीएलएफ (162.74 करोड़ रुपये) और एचडीएफसी (160.87 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
आज के कारोबार के तहत यूनिटेक के 3.32 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और वॉल्यूम चार्ट में यह शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (3.02 करोड़), जीवीके पॉवर (2.03 करोड़), सुजलॉन (1.97 करोड़) और सत्यम (1.51 करोड़) के शेयरों में बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।

First Published : January 2, 2009 | 2:58 PM IST