पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस का शेयर वित्त वर्ष 2025 के पहले दिन बीएसई पर 19.11 प्रतिशत तक चढ़कर 749.55 रुपये पर बंद हुआ। आंकड़ों के अनुसार बीएसई पर पीएनबी हाउसिंग का शेयर एक साल की अवधि में 76.3 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले सप्ताह दो रेटिंग एजेंसियों – इक्रा और केयर रेटिंग्स ने कंपनी की रेटिंग ‘स्टैबल’ आउटलुक के साथ ‘एए’ से बदलकर ‘एए+’ कर दी।
पीएनबीएचएफएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी गिरीश कौसगी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इंडिया रेटिंग्स, इक्रा और केयर से लगातार तीन क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड हासिल किए थे।
इससे व्यावसायिक प्रदर्शन मजबूत बनाने और महत्वपूर्ण वित्तीय मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने की कंपनी की रणनीति का पता चलता है। कंपनी की बैलेंस शीट में ऋण बुक 31 दिसंबर 2023 तक सालाना आधार पर 6 प्रतिशत तक बढ़कर 61,125 करोड़ रुपये रही।