facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Today: एशियाई बाजार में तेजी, GIFT Nifty हरा; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंचीभू-राजनीतिक चिंताओं के बीच आज रुपया और बॉन्ड खुल सकते हैं कमजोरDMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असर

पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस का शेयर 19.11 प्रतिशत चढ़ा

आंकड़ों के अनुसार बीएसई पर पीएनबी हाउसिंग का शेयर एक साल की अवधि में 76.3 प्रतिशत चढ़ा है।

Last Updated- April 01, 2024 | 10:41 PM IST
After the block deal, shares of this housing finance company jumped by 10%, gave returns of more than 34% in 1 year ब्लॉक डील के बाद इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों नें लगाई 10% की छलांग, 1 साल में दिया 34% से ज्यादा का रिटर्न

पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस का शेयर वित्त वर्ष 2025 के पहले दिन बीएसई पर 19.11 प्रतिशत तक चढ़कर 749.55 रुपये पर बंद हुआ। आंकड़ों के अनुसार बीएसई पर पीएनबी हाउसिंग का शेयर एक साल की अवधि में 76.3 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले सप्ताह दो रेटिंग एजेंसियों – इक्रा और केयर रेटिंग्स ने कंपनी की रेटिंग ‘स्टैबल’ आउटलुक के साथ ‘एए’ से बदलकर ‘एए+’ कर दी।

पीएनबीएचएफएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी गिरीश कौसगी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इंडिया रेटिंग्स, इक्रा और केयर से लगातार तीन क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड हासिल किए थे।

इससे व्यावसायिक प्रदर्शन मजबूत बनाने और महत्वपूर्ण वित्तीय मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने की कंपनी की रणनीति का पता चलता है। कंपनी की बैलेंस शीट में ऋण बुक 31 दिसंबर 2023 तक सालाना आधार पर 6 प्रतिशत तक बढ़कर 61,125 करोड़ रुपये रही।

First Published - April 1, 2024 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट