डिजिटल पेमेंट दिग्गज पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर मंगलवार को 12.3 फीसदी टूट गया और इस तरह से दो दिन की गिरावट 24 फीसदी पर पहुंच गई। इस शेयर का नया निचला स्तर अब 592 रुपये है। शेयर कीमतों में गिरावट शुक्रवार को आरबीआई की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहक जोडऩे से रोक लगाने के कारण दर्ज हुई है। केंद्रीय बैंंक ने कहा है कि यह पाबंदी उसके आईटी सिस्टम के विस्तृत अंकेक्षण तक जारी रहेगी।
पेटीएम का शेयर अब अपने इश्यू प्राइस 2,150 रुपये से 72 फीसदी नीचे है। विश्लेषकों ने कहा कि नियामकीय मसले का कंपनी के कारोबार पर बड़ा असर नहीं होगा लेकिन यह शेयर पर असर डाल सकता है। पेटीएम का शेयर अब ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों मसलन मैक्वेरी व मॉर्गन स्टैनली की लक्षित कीमतों से नीचे ट्रेड कर रहा है।
आखिरी बंद भाव पर पेटीएम का मूल्यांकन 38,419 करोड़ रुपये बैठता है, जो नवंबर में आईपीओ के दौरान रहे मूल्यांकन 1.39 लाख करोड़ रुपये से काफी नीचे है। कंपनी अब बाजार कीमत के लिहाज से 100 अग्रणी कंपनियों की सूची में नहीं रह गई है। आईपीओ के मूल्यांकन पर यह कंपनी 40 अग्रणी फमों में शामिल थी।
कंपनी के शेयर कीमतों में गिरावट ने ब्लैकरॉक, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड, बिड़ला म्युचुअल फंड और सिंगापुर जीआईसी पर काफी असर डाला है, जिन्होंने इस आईपीओ में बड़ा निवेश किया है।
पेटीएम शेयरों में म्युचुअल फंडों का निवेश हालांकि फरवरी के आखिर में महज 555 करोड़ रुपये था। शेयर कीमतों में हालिया नरमी के बाद यह और घटा है।