जून के लिए चीन की सर्विस PMI आंकड़ों में तेज गिरावट के बाद एशियाई बाजार में सुस्ती के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को सपाट खुले। BSE सेंसेक्स 21 अंक गिरकर 65,458 पर और NSE निफ्टी 19,385 पर अपरिवर्तित रहा।
सेंसेक्स में HDFC और HDFC बैंक में 2 फीसदी की गिरावट आई। विप्रो, NTPC और आयशर मोटर्स के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, डिवीज़ लैब, ICICI बैंक, HCL टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HDFC लाइफ के शेयर दोनों बेंचमार्क सूचकांक पर लाभ में कारोबार कर रहे है।
हालांकि, व्यापक बाजार में तेजी थी और वह बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़े।