बाजार

1 महीने में 15% तक उछल सकता है ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने बताया टारगेट, स्टॉपलॉस

₹1698 पर खरीदने की सलाह, ₹1575 पर स्टॉप लॉस, 1 महीने में मुनाफे का मौका

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 22, 2025 | 5:39 PM IST

ओबेरॉय रियल्टी (OBEROIRLTY) का शेयर इस समय ₹1698 पर ट्रेड कर रहा है और च्वाइस ब्रोकिंग ने इसे खरीदने (Buy) की सलाह दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर ने एक लंबे समय से चल रहे कंसोलिडेशन फेज से बाहर निकलकर तेज़ी की ओर कदम बढ़ाया है।

टेक्निकल चार्ट पर मज़बूत ब्रेकआउट

शेयर ने डेली टाइमफ्रेम पर ‘डबल बॉटम’ पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है, जो कि एक मजबूत रिवर्सल सिग्नल होता है। इसके साथ ही शेयर ने ‘डिसेंडिंग ट्रायएंगल’ पैटर्न और रेंज ब्रेकआउट को भी पार किया है। इन सभी ब्रेकआउट्स से यह साफ है कि अब शेयर में तेज़ी का ट्रेंड शुरू हो सकता है।

मूविंग एवरेज और वॉल्यूम से भी मिल रहा साथ

शेयर अपने 20-डे और 50-डे EMA (मूविंग एवरेज) से ऊपर निकल चुका है और अब 200-डे EMA की ओर बढ़ रहा है। अगर यह उसे भी पार कर लेता है, तो लंबी अवधि की तेजी का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं, ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी तेजी देखी जा रही है, जो ब्रेकआउट को और मज़बूती देता है।

RSI भी दिखा रहा है पॉज़िटिव संकेत

शेयर का RSI (Relative Strength Index) इस समय 60.21 पर है और ऊपर की ओर इशारा कर रहा है, जिससे यह पता चलता है कि शेयर में तेजी की ताकत बढ़ रही है और अभी और जगह बाकी है।

निवेशकों के लिए क्या है रणनीति?

च्वाइस ब्रोकिंग का मानना है कि ₹1698 के मौजूदा भाव पर शेयर में खरीदारी की जा सकती है, और ₹1950 का टारगेट दिया है। इस तरह से शेयर में 1 महीने में करीब 15 फीसदी बढ़त की संभावना है। साथ ही ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि ₹1575 पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए ताकि नुकसान की स्थिति में रिस्क कंट्रोल में रहे। यह सेटअप लगभग 1 महीने की अवधि के लिए है और इसमें रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो फेवर में है। यानी सीमित जोखिम में अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें।

First Published : April 22, 2025 | 5:39 PM IST